बेटी को तलाशने के लिए SI ने मांगी घूस माँ हुई भीख मांगने को मज़बूर

 माँ की कुर्बानियो को लेकर आपके कई किस्से सुने होंगे, पर आज की ये बात सुनकर आपके आपका दिल दहल जायेगा। ये घटना है कानपूर की जहा बेटी को तलाशने के लिए एक माँ को भीख मांगना पड़ा। आइये आपको बताये क्या है पूरा मामला-

मामला उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के थाना चकेरी के सनिगवां गांव का है। यहां रहने वाली गुड़िया बैसाखी के सहारे चलती है और भीख मांगकर गुजारा करती है। उसकी 15 साल की बेटी एक महीने से लापता है। दूर के रिश्तेदार पर अगवा करने का आरोप है। गुड़िया की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली, लेकिन बेटी की बरामदगी की फरियाद लिए जब भी थाने जाती उसे फटकार भगा देते थे।

मां को हर हाल में अपनी 15 साल की बेटी को तलाशना थी। वह दिनभर भीख मांगती और उस चौकी इंचार्ज (SI) की गाड़ी में डीजल भरवा देती, जिसने इस रिश्वत के बदले उसकी बेटी को तलाशने का वादा किया था। एक महीने इंतजार के बाद जब आस टूट गई तो उस मां ने अब DIG से गुहार लगाई है।

मजबूर होकर रिश्वत की पेशकश स्वीकार की

एक दिन SI राजपाल सिंह ने गुड़िया से बेटी को तलाशने के एवज में गाड़ी में डीजल भरवाने को बोला। उसने पेशकश मान ली, फिर यह सिलसिला चल पड़ा। हालांकि, जब वह बेटी की बरामदगी की बात करती तो चौकी इंचार्ज वादा कर देते। मजबूरी में उसने DIG डॉक्टर प्रितिंदर सिंह से गुहार लगाई। गुड़िया का आरोप है कि वह भीख मांगकर अब तक 10 से 12 हजार का डीजल भरवा चुकी है।

आरोपी SI सस्पेंड, बेटी की तलाश में लगीं चार टीमें

गुड़िया का कहना है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस तक शिकायत करने गई थी, लेकिन उसकी वहां भी सुनवाई नहीं हुई। अब DIG ने SI को सस्पेंड कर दिया है। मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है। लड़की की बरामदगी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment