साल 2021 का बजट पहली बार पेश होने वाला है, पहली बार ये बजट पेपर लेस होने वाला है। सरकार ने इस बार बजट के लिए Budget App लांच किया है। Budget App से जुडी हर से जानकारी हर एक अपडेट जानने के लिए आपको बार बार वेबसाइट पर जाने की ज़रूरत नहीं है आप इस App के माध्यम से बजट को लेकर छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी जानकारी जान सकते है।

जाने कैसे यूज़ कर सकते है आप Budget App-
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् ने बजट 2021 के लिए Union Budget Mobile App लॉन्च कर दिया है।
- भारत सरकार के इस ऐप को आप Google App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐप स्टोर में जाकर Union Budget टाइप करें।
- जिस ऐप के नीचे NIC eGov Mobile Apps लिखा हो उसे डाउनलोड कर लें।
आप इस ऐप को सीधे www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं
आपको जानकार हैरानी होगी की 50 हज़ार से ज्यादा बार Download हो चुका है ये App। इस ऐप के लॉन्च होने के बाद ही आम लोगों ने इसे हाथों- हाथ डाउनलोड किया है।
जाने क्या होगा Budget App से फायदा-
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार इस App में आपको बजट 2021 में वित्त मंत्री का बजट भाषण, Annual Financial Statment, Demand for Grants, फाइनेंस बिल (Finance Bill) और बजट के मुख्य बिंदुओं की जानकारी मिलेगी।

0 komentar:
Post a Comment