Budget 2021 Live Update : Paper Less Budget लेकर राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

 

Budget 2021 Live Update

Paper Less Budget  लेकर राष्ट्रपति भवन के लिए निकल चुकी है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। कोरोना काल के वजह से पहली बार पेश हो रहा है Paper Less Budget.

इस बार के Paper Less Budget  में स्वरोज़गार को लेकर रहेगा ज़ोर।आत्म निर्भर बनने को लेकर हो सकता है काफी चीज़ो में बदलाव।

Budget 2021 Live Update

पिछली बार बही खाते में पेश हुआ था बजट Budget 2021 Live Update 
निर्मला सीतारमण ने 2019 में अपने पहले बजट में चमड़े के पारंपरिक ब्रीफकेस को बदल दिया था और लाल कपड़े में लिपटे 'बही-खाते' के रूप में बजट दस्तावेजों को पेश किया था। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष का Paper Less Budget इस तरीके का होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।

अर्थशास्त्रियों की क्या है राय Budget 2021 Live Update 
अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों का कहना है कि यह Paper Less Budget कोरोना महामारी की वजह से तबाह हुई अर्थव्यवस्था को वापस जोड़ने की शुरुआत होगा।

उनका यह भी कहना है कि इस बजट को महज बही-खाते अथवा लेखा-जोखा या पुरानी योजनाओं को नये कलेवर में पेश करने से अलग हटकर होना चाहिये। विशेषज्ञ चाहते हैं.

यह Paper Less Budget कुछ इस तरीके का हो, जो भविष्य की राह दिखाये और दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि करती प्रमुख अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाये। सोच-समझकर तैयार किया गया बजट भरोसा बहाल करने में लंबी दौड़ का घोड़ा साबित होता है।

इसे सितंबर 2019 में पेश मिनी बजट या 2020 में किस्तों में की गयी सुधार संबंधी घोषणाओं से स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। Budget 2021 Live Update 

जानें किन क्षेत्रों पर रहेगा जोर

स्वास्थ्य सेवा Budget 2021 Live Update 

कोरोना संकट ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है, आर्थिक समीक्षा में स्वास्थ्य क्षेत्र पर बजट बढ़ाने का सुझाव दिया है। उम्मीद है कि स्वास्थ्य सेवा पर आवंटन कई गुना बढ़ाया जाए।

वाहन उद्दोग Budget 2021 Live Update 

जीडीपी में बड़ा योगदान देने वाले वाहन उद्दोग को बजट में विशेष प्रोत्साहन दिया जा सकता है। इससे रोजगार बढ़ने में मदद मिलेगी।

मैन्युफैक्चरिंग Budget 2021 Live Update 

आत्मनिर्भर भारत के तहत मैन्युफिक्चरिंग को रियायत दी गई है। चीन पर निर्भरता कम करने के लिए विशेष प्रावधान हो सकते हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर Budget 2021 Live Update 

कोरोना संकट से निकलने के लिए इन्फ्रास्टक्चर पर आवंटन को बढ़ाकर रोजगार के मौके पैदा किए जाएंगे।

जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड रहा Budget 2021 Live Update 
दिसंबर में जीएसटी संग्रह 1.15 लाख करोड़ रहा। सरकार लोगों के हाख में अधिक पैसा पहुंचाने की कोशिश करेगी।

पीएममआई में उछाल 

दिसंबर में सेवा क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की गई। सेवा क्षेत्र की गतिविधियों तेजी पर भी ऐलान संभव।

रियल एस्टेट को उबारने की कोशिश

कोरोना संकट और लॉकडाउन से घरों की बिक्री बहुत प्रभावित हई है। रियल एस्टेट में सुस्टी से करीब 200 सेक्टर पर असर पड़ा है। ऐसे में घर खरीदारों को प्रोत्साहन देने के लिए कोई नई स्कीन का ऐलान किया जा सकता है।

बैकिंग सिस्टम को सपोर्ट

कोरोना संकट के कारण बैंकों का एनपीए नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. सरकार बैंकों में नई पूंजी डालने का ऐलान कर सकती है।

स्टार्टअप

सरकार स्वोरजगार पर जोर दे रही है. उम्मीद है कि स्टार्टअप शुरू करने के लिए रियायत की घोषणा हो।

 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment