Budget 2021 से सेंसेक्स में छाई बहार, 400 अंको की बढ़त पर खुला शेयर बाजार

 

Budget 2021

आज देश का आम बजट 2021-22 Budget 2021 पेश हुआ है यह बजट ऐतिहासिक बजट कहा जा रहा है क्योंकि कोरोना की महामारी के बाद यह बजट पेश किया जा रहा है। वहीं बजट Budget 2021 पेश होने से पहले से ही शेयर बाजार में बहार आई हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 400 अंक की बढ़त पर 46,617.95 अंक पर खुला है।

Budget 2021

कारोबार में तेजी

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी का रुख रहा। बजट Budget 2021 में आत्मनिर्भर भारत, कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को गति देने के... उपाय जैसी उम्मीदों के चलते निवेशकों में लिवाली की धारणा रही।

इस दौरान सेंसेक्स ने 46,777.56 अंक के उच्चतम और निफ्टी ने 13,773.80 अंक के उच्च स्तर को छुआ।

Launch हुआ Budget App: जाने क्या है इसकी खासियत

कंपनियों के शेयर में तेजी

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 19 में बढ़त रही। वहीं निफ्टी में भी हालात कमोबेश समान ही रहे. यहां 50 में से 35 कंपनियों के शेय़र में बढ़त दर्ज की गई।

इंडसइंड बैंक सबसे अधिक लाभ में

सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा। यह 7.32 प्रतिशत तक चढ़ गया। इसी तरह निफ्टी पर भी बैंक का शेयर 6.77 प्रतिशत के लाभ में रहा> इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment