Diljit Dosanjh ने रिहाना के लिए रिलीज़ किया नया गाना RiRi

 जैसा की आप जानते होंगे कुछ दिन पहले रिहाना के ट्वीटर पर किसानो का साथ देने के वजह से कंगना ने  रिहाना के खिलाफ पटांग बयान देना शुरू कर दिया। इसी बीच कंगना ने रिहाना को बेवक़ूफ़ कह दिया कंगना के इस बयान के बाद Diljit Dosanjh ने रिहाना का साथ देते हुए कंगना को छिपकली कह दिया ।उसके बाद आज एक मामले में नयी चीज़ देखने को मिल रही है। Diljit Dosanjh ने आज रिहाना के लिए एक नई सांग लांच किया है आइये जनते इस गाने के बारे में-

यह गाना रिलीज करने पर कंगना रनोट भड़क गईं और उन पर निशाना साधा। इसके बाद Diljit Dosanjh-कंगना के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर वॉर छिड़ गई। दोनों ने कई पोस्ट शेयर कर एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई।


Diljit Dosanjh के इस गाने पर कंगना ने निशाना साधते हुए लिखा, "इसको भी अपने 2 रुपये बनाने हैं, ये सब कब से प्लान हो रहा है? एक महीना तो कम से कम लगेगा एक वीडियो के लिए तैयारी करने और उसका अनाउंसमेंट करने में, और लिब्रू चाहता है कि हम यकीन कर लें कि ये सब ऑर्गेनिक है।"


इसके बाद Diljit Dosanjh ने कंगना पर पलटवार कर लिखा, "2 रुपये.? अपनी वाली जॉब मुझे मत बताओ। ऐसे गाने तो आधे घंटे में बना लेते हैं हम। तुझ पर बनाने का दिल नहीं करता है। मिनट तो 2 ही लगेंगे। हर जगह तो तुझे बोलना होता है। जा यार बोर ना कर, काम कर अपना।"


कंगना ने जवाब देते हुए लिखा, "मेरा एक ही काम है, देशभक्ति। वही करती हूं सारा दिन। मैं तो वही करूंगी, लेकिन तेरा काम तुझे नहीं करने दूंगी खालिस्तानी। कंगना ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, "तेरी कनाडा गैंग कुछ भी नहीं कर पाएगी। खालिस्तान सिर्फ तुम लोगों के दिमाग की जो खाली जगह है उसका नाम रहेगा। हम इस देश के टुकड़े नहीं होने देंगे, करलो जितने चाहे दंगे और स्ट्राइक।"

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment