Priyanka Gandhi के काफिले में हुआ हादसा, आपस में टकराई गाड़ियां

 कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi  के खेमे में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यूपी में हापुड़ रोड़ पर Priyanka Gandhi के काफिले में शामिल चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई।

बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल अगली कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दी जिसके बाद पीछे चल रही कारें आपस में टकरा गईं।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब Priyanka Gandhi  ट्रैक्टर रैली में जान गंवाने वाले नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने रामपुर जा रही थीं।

आज नवरीत सिंह का अंतिम अरदास कार्यक्रम है। Priyanka Gandhi  इस कार्यक्रम में भाग लेंगी और परिजनों को सांत्वना देंगी।प्रियंका के काफिले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सिंह भी मौजूद हैं। प्रियंका गांधी के इस काफिले में समर्थकों का हुजूम भी है। NH-24 के रास्ते प्रियंका गांधी रामपुर जा रही हैं।

नवरीत सिंह की मौत दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी। नवरीत का ट्रैक्टर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड से टकराने के बाद पलट गया था। ट्रैक्टर हादसे के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था।

वीडियो में देखा गया कि आईटीओ के पास पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया। नवरीत इस ट्रैक्टर को खुद चला रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक नवरीत सिंह की मौत दुर्घटना के कारण हुई थी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment