लाल किला हिंसा मामले में Deep Sidhu पर पुलिस का शिकंजा, पता बताने वाले को 1 लाख रुपये इनाम की घोषणा

 26 जनवरी 2021 यानी गणतंत्र दिवस के दिन किसनों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के पीछे दीप सिद्धू Deep Sidhu का नाम सामने आया है दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू Deep Sidhu पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, Deep Sidhu जुगराज सिंह समेत चार लोगों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है। ये लोग लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने में शामिल थे।

लाल किला हिंसा मामले में Deep Sidhu पर पुलिस का शिकंजा

Deep Sidhu : चार अन्य पर 50-50 हजार का इनाम

इतना ही नहीं पुलिस ने हिंसा में शामिल चार अन्य लोगों पर 50-50 हजार का इनाम रखा है। दिल्ली पुलिस ने हिंसा की जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। एसआईटी टीम में तीन अन्य डीसीपी जॉय तुर्की, भीषण सिंह और मोनिका भारद्वाज भी शामिल है।

लापता हैं सिद्धू Deep Sidhu और जुगराज

गौरतलब है कि 26 जनवरी के बाद से मुख्य आरोपी दीप सिद्धू, पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना और लाल किले पर झंडा फहराने वाला जुगराज लापता हैं। बड़ी बात यह है कि दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रहा है, लेकिन अबतक पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई है। दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने वाले 12 लोगों की तस्वीरें भी जारी की हैं।

लाल किला हिंसा मामले में Deep Sidhu पर पुलिस का शिकंजा

जानकारी के मुताबिक, अब दीप सिद्धू के बिहार में छिपे होने का शक जताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश और तेज कर दी है। इस मामले में क्राइम ब्रांच की 13 टीमें जांच कर रही हैं, जिन्होंने 50 से ज्यादा हुड़दंगियों की पहचान कर ली है।

हिंसा के बाद अब तक 14 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है। साथ ही दावा भी कर रही है कि कसूरवारों को किसी भी तरह बख्शा नहीं जाएगा।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment