Rihanna को बेवक़ूफ़ कहने पर बुरी तरह ट्रोल हुई Kangana Ranaut

 जब से किसानो ने आंदोलन शुरू किया है तबसे ही किसान आंदोलन के साथ दो नाम भी खूब चर्चा में है। हमे बताने की ज़रूरत नहीं है आप खुद ही जानते होंगे की Kangana Ranaut और दिलजीत दोनों ही किसान आंदोलन के साथ साथ ही एक दूसरे पर कटाक्ष मारते ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया साइटस पर दिखाई देते है।

अभी हाल ही में इनका नया मामला सामने आया है जहा दिलजीत दोसांझ ने Kangana Ranaut को छिपकली बोल दिया है ,दिलजीत के इस तीखे बयान की आखिर क्या वजह है आइये आपको बताते है-

Rihanna को बेवक़ूफ़ कहने पर बुरी तरह ट्रोल हुई Kangana Ranaut

दरअसल पॉप सिंगर रिहाना के किसान आंदोलन को समर्थन के बाद Kangana Ranaut ने उन्हें बेवकूफ बताया।

हालांकि इसके बाद Kangana Ranaut को ट्रोल किया जा रहा है।

पहले से लगातार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की छिछालेदर करते आ रहे दिलजीत ने भी अब कंगना की तुलना छिपकली से कर दी है। हालांकि उन्होंने इस पोस्ट में कंगना को टैग नहीं किया है, लेकिन यह पोस्ट कंगना के रिएक्शन के बाद ही आया।

Kangana Ranaut को पंजाबी कहावत में कह दिया छिपकली


जात दी कोहड-किर्ली, शातिरों को जफ़्फ़े. दिलजीत ने यह लिखा, जिसके बाद कुछ लोगों ने उनसे इसका मतलब भी पूछा। हालांकि दिलजीत के बाकी फैन्स ने इसका मतलब भी शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा-

जब कम क्षमता वाला व्यक्ति अपनी पहुंच से परे किसी चीज की आकांक्षा करने की कोशिश कर रहा हो, ठीक उसी तरह जैसे कोई छिपकली छत की पिलर बीम से चिपकने की फिराक में हो।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment