Amazon CEO Resigns देंगे Jeff Bezos, जानें कौन होंगे अगले सीईओ

 

Amazon CEO Resigns

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन Amazon के सीईओ जेफ बेजोस Jeff Bezos जल्द ही अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। ऐसे में हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि इस्तीफे के बाद कौन कंपनी के नए कार्यकारी चेयरमैन बनेंगे। Amazon CEO Resigns

कंपनी ने लगातार तीसरी तिमही में जमकर मुनाफा कमाया है। पहली बार उसकी बिक्री 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। यह बदलाव तीसरी तिमाही के बाद होगा। बता दें कि बेजोस Jeff Bezos के बाद अमेजन के नए सीईओ एंडी जेसी Andy Jassy बनेंगे, जो अभी क्लाउड कंप्यूटिंग के खास पद पर हैं।

Amazon CEO Resigns

बताते चलें कि जेफ बेजोस Jeff Bezos ने 27 साल पहले इंटरनेट पर किताबों की बिक्री के साथ अमेजन की शुरूआत की थी। उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को एक नोट लिखा। इस नोट में उन्होंने कहा, कार्यकारी चेयरमैन के रूप में अमेजन की बड़ी पहल से जुड़ा रहूंगा। Amazon CEO Resigns

Amazon CEO Resigns

जेफ Jeff Bezos ने आगे कहा कि मुझे समय और शक्ति की जरूरत है, जिसमें डे1 फंड, द बेजोस अर्थ फंड, ब्लू ओरिजन, द वॉशिंगटन पोस्ट और अन्य शौक के लिए लगाना चाहता हूं। मैं पहले कभी इतना ऊर्जावान नहीं रहा हूं। मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं।” Amazon CEO Resigns

Aero India 2021

जेसी ने साल 1997 में अमेजन के साथ अपनी पारी शुरू की थी। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने हावर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है। उन्होंने अमेजन वेब सर्विसेज की शुरुआत की। फिर उन्हें क्लाउड प्लेटफॉर्म का रूप दिया, जिसके लाखों यूजर्स हैं। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि जेसी की अभी की जिम्मेदारियां किसे सौंपी जाएंग। Amazon CEO Resigns

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment