Budget 2021 Live Update
अनुराग ठाकुर के साथ वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण। 11 बजे Budget पेश करेंगी। देश के हर एक इंसान की बजट पर नज़ारे टिकी है।
अब देखना यह होगा की क्या कुछ हुआ है Budget में। जानना ये दिलचस्प रहेगा की लोगो पर इसका क्या- क्या असर होगा।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance. She will present the #UnionBudget 2021-22 in the Parliament today. pic.twitter.com/rtS3izUHcm
— ANI (@ANI) February 1, 2021
आज आम Budget पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं। यहां अधिकारियों के साथ बैठक होगी। फिर कैबिनेट बैठक होगी। 11 बजे बजट पेश होगा। कोरोना महामारी के बाद ठप हुई अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज देने के लिए वित्त मंत्री क्या कदम उठाती हैं। यह देखने वाली बात होगी। Budget 2021 Live Update

मोदी सरकार आज यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगतार तीसरा बजट पेश करेंगी।
संसद में करीब 11 बजे यह बजट पेश होगा, उससे ठीक पहले केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक होगी। माना जा रहा है कि कोरोना की वजह से सुस्त पड़े अर्थव्यवस्था को निर्मला सीतारमण आज आर्थिक टीका देंगी। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी मिलेगी।
साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है। यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है। Budget 2021 Live Update
यह Budget ऐसे समय पेश हो रहा है, जब देश कोविड-19 संकट से बाहर निकल रहा है।
इसमें व्यापक रूप से रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास पर खर्च को बढ़ाने, विकास योजनाओं के लिये उदार आवंटन, औसत करदाताओं के हाथों में अधिक पैसा डालने और विदेशी कर को आकर्षित करने के लिये नियमों को आसान किये जाने की उम्मीद की जा रही है। Budget 2021 Live Update

0 komentar:
Post a Comment