Web series Tandav के मेकर्स और जीशान अयूब पर गिरफ्तारी का खतरा बरकरार.
डिजिटल डेस्क:
Web series Tandav में हिंदू देवताओं पर आपत्तिजनक दृश्यों को दिखाए जाने वाले मामला अभियो ठंडा नहीं पड़ा है. इसको लेकर घिरे एक्टर, निर्माताओं और Amazon Prime India को Supreme Court से राहत नहीं मिल पाई है.
Supreme Court ने एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब, Amazon Prime Video (India) और Web series Tandav के निर्माताओं को उनके खिलाफ दर्ज कई FIR में गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है.
https://twitter.com/ANI/status/1354333785815359490
Supreme Court ने कहा है कि अग्रिम जमानत या FIR रद्द कराने के लिए वे हाई कोर्ट में गुहार लगाएं. कोर्ट ने यह भी कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी अनंत नहीं है.
जस्टिस अशोक भूषण की अगुआई में 3 जजों की बेंच ने Web series Tandav के एक्टर और निर्माताओं की ओर से उनके खिलाफ 6 राज्यों में दर्ज FIR को क्लब करने की मांग पर नोटिस जारी किया है. हालांकि, जस्टिस आरएस रेड्डी और एमआर शाह ने अंतरिम जमानत देने की अपील ठुकरा दी.
Web series Tandav के एक्टर और निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्म के अपमान को लेकर आपराधिक मामलों से घिरे हुए हैं, जोकि भारतीय दंड संहिता की धारा 153A और 295 के तहत दंडनीय अपराध है.
बेंच ने कहा, ''आपके अभिव्यक्ति की आजादी असीमित नहीं है. आप ऐसे चरित्र की भूमिका नहीं निभा सकते जो किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए.'' आरोपियों को 20 जनवरी को Bombay high court ने 3 सप्ताह की अवधि के लिए गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी. जिससे वे इलाहाबाद हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर सकते थे. आरोपी सभी मामलों में सुरक्षा की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.
वेब सीरीज से जुड़े लोगों की तरफ से कोर्ट में वरिष्ठ वकील लॉयर फली एस. नरीमन, मुकुल रोहतगी और सिद्धार्थ लूथरा पहुंचे थे. सर्वोच्च अदालत में Amazon Prime का पक्ष रख रहे फली एस नरीमन ने कहा -'हमने माफी भेज दी है, लेकिन 6 राज्यों में 7 FIR दर्ज की गई हैं. रोज नई FIR सामने आ रही हैं.' उन्होंने कहा, 'इसपर आदेश जारी किया जाए और कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.' सुनवाई के दौरान अमेजन ने कहा कि हमने कुछ भी गलत नहीं दिखाया है. नरीमन ने कहा, 'हमारे मुताबिक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था. उनके सम्मान को ठेस पहुंची इसलिए हमनें इन्हें हटा लिया. इसके बाद भी 6 राज्यों में FIR दर्ज हैं.'
आपको बता दें कि लोगों के लगातार विरोध और आक्रोश के बाद इस वेब सीरीज से आपत्तिजनक सीन हटा दिए गए हैं. साथ ही निर्देशक अली अब्बाज जफर लोगों ने उनके नाराजगी के लिए बिना शर्त माफी भी मांग चुके हैं.
0 komentar:
Post a Comment