US प्रेसिडेंट Donald Trump का विदाई भाषण, नई सरकार को दिया शुभकामनाएं

 

US प्रेसिडेंट Donald Trump का विदाई भाषण, नई सरकार को दिया शुभकामनाएं

Donald Trump बोले- बिना किसी युद्ध के दशक का पहला राष्ट्रपति होने पर मुझे गर्व.

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. कुछ घंटों बाद ही प्रेसिडेंट इलेक्ट Joe Biden US के नए राष्ट्रपति बन जाएंगे. इससे पहले Donald Trump ने मंगलवार को अपने विदाई भाषण में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और नई सरकार को शुभकामनाएं दी.

https://twitter.com/ani_digital/status/1351663026223546370

इस दौरान Donald Trump ने कहा कि मुझे बिना किसी युद्ध के दशक का पहला राष्ट्रपति होने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका की ताकत को घर में कायम किया और बाहर भी अमेरिकी लीडरशिप को नई ऊंचाइयों तक ले गए. हमनें दुनिया को चीन के खिलाफ एकजुट किया, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

Donald Trump ट्रम्प के भाषण की कुछ ख़ास बातें

  • कैपिटल हिल पर हुए हिंसक हमले की निंदा की

19 मिनट के प्री-रिकॉर्डेड वीडियो में Donald Trump ने 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुई हिंसा की निंदा की. उन्होंने कहा कि अमेरिका अविश्वसनीय, सभ्य, भरोसे लायक और शांतिप्रिय लोगों का देश है। यहां सभी चाहते हैं कि हमारा देश आगे बढ़े और नई ऊंचाइयों को छुएं.

  • कार्यकाल को याद किया

अपने कार्यकाल को याद करते हुए Donald Trump ने कहा कि 4 साल पहले हमने अपने देश को फिर से बनाने, इसकी भावना को फिर से रिन्यू करने और लोगों के लिए सरकार की निष्ठा को बहाल करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान की शुरू किया था. उन्होंने 2016 में उन्हें चुनने के लिए अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस सम्मान को वे शब्दों में बयां नहीं कर सकते.

  • अपनी उपलब्धियां भी गिनाई

हम सभी ने अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए एक मिशन शुरू किया. हमने दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया. उन्होंने ऐतिहासिक मिडिल ईस्ट में अब्राहम अकॉर्ड का भी जिक्र किया.

  • Donald Trump ने चीन और कोरोना का भी जिक्र किया-

हमने चीन पर ऐतिहासिक टैरिफ लगाए. चीन के साथ एक बड़ी डील की, लेकिन इससे पहले की स्याही सूखती हम और पूरी दुनिया चीनी वायरस की चपेट में आ गए. हमारे व्यापार संबंध तेजी से बदल रहे थे. अरबों और अरबों डॉलर का निवेश अमेरिका में हो रहा था, लेकिन वायरस ने हमें एक अलग दिशा में जाने के लिए मजबूर कर दिया.

US प्रेसिडेंट Donald Trump का विदाई भाषण, नई सरकार को दिया शुभकामनाएं

  • मेलानिया और परिवार का धन्यवाद दिया

मैं Joe Biden प्रशासन की सफलता की भी कामना करता हूं. नए प्रशासन का स्वागत हैं और अमेरिका को सुरक्षित और समृद्ध रखने के लिए प्रार्थना करते हैं. फेयरवेल स्पीच में Donald Trump ने पत्नी मेलानिया और परिवार का धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति माइक पेंस का भी आभार जताया.

Covid की वजह से मरने वालों को Joe Biden - Kamala Harris ने दी श्रद्धांजलि-

https://twitter.com/ani_digital/status/1351692702941814785

कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले अमेरिकी लोगों को Joe Biden और वाइस प्रेसिडेंट Kamala Harris ने श्रद्धांजलि दी. लिंकन मेमोरियल पर आयोजित कार्यक्रम में Joe Biden ने कहा कि कई बार याद रखना कठिन होता है, लेकिन इसी से जख्म भरते हैं. एक राष्ट्र के तौर पर यह करना जरूरी है. इसके कारण ही हम यहां हैं...

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment