Guru Gobind Singh Ji Jayanti: PM नरेन्द्र मोदी पीएम मोदी ने Guru Gobind Singh Ji को किया याद, बोले- उनके बलिदान-साहस को नमन.
Guru Gobind Singh Ji Jayanti: सिखों के 10वें Guru Gobind Singh Ji Jayanti इस वर्ष आज 20 जनवरी दिन बुधवार को है. गुरु गोविंद सिंह जयंती का जन्म पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को 1966 में पटना साहिब में हुआ था. सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जयंती का प्रकाश पर्व आज मनाया जा रहा है. इस दिन को सिख समुदाय Guru Gobind Singh Ji के प्रकाशपर्व के रुप में मनाता है. इस दिन गुरुद्वारों में रोशनी होती है. अरदास, भजन, कीर्तन के साथ लोग मत्था टेकते हैं. सुबह के समय नगर में प्रभात फेरी निकाली जाती है. लंगर का भी आयोजन किया जाता है.
https://twitter.com/ANI/status/1351715509792751617
Guru Gobind Singh Ji Jayanti पर उनके बचपन की कुछ बातें-
Guru Gobind Singh Ji की माता का नाम गुजरी तथा पिता का नाम गुरु तेग बहादुर था. गुरु तेग बहादुर जी सिखों के 9वें गुरु थे. घरवाले बालक Guru Gobind Singh Ji को प्यार से Govind Rai के नाम से बुलाते थे. गुरु गोविंद सिंह जयंती का बचपन पटना में बीता. वहां वे बाल्यकाल में तीर-कमान चलाने, बनावटी युद्ध करने जैसे खेल बच्चों के साथ खेलते थे. इस वजह से बच्चे उनको सरदार मानने लगे थे. उनको हिंदी, संस्कृत, फारसी, बृज आदि भाषाओं की जानकारी हो गई थी.
नवंबर 1675 में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के बाद Guru Gobind Singh Ji ने 09 वर्ष की उम्र में पिता की गद्दी संभाली. वे निडर और बहादुर योद्धा थे. उनकी बहादुरी के बारे में लिखा गया है- “सवा लाख से एक लड़ाऊँ चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ.”
खालसा पंथ और पांच ककार- गुरु गोविंद सिंह जयंती
Guru Gobind Singh Ji ने ही खालसा पंथ की स्थापना की थी. उन्होंने प्रत्येक सिख को कृपाण या श्रीसाहिब धारण करने को कहा. उन्होंने ने ही खालसा वाणी "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह" दी थी. उन्होंने ही सिखों के लिए 'पांच ककार' केश, कड़ा, कृपाण, कंघा और कच्छा अनिवार्य किया.
Guru Gobind Singh Ji Jayanti पर धर्म रक्षा के लिए उनके परिवार का बलिदान-
Guru Gobind Singh Ji ने धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान कर दिया. उनके दो बेटों को जिंदा दीवारों में चुनवा दिया गया था. उन्होंने अक्टूबर 1708 को प्राण त्याग दिए. उनके बाद से गुरु ग्रंथ साहिब सिखों के स्थाई गुरु हो गए.
Guru Gobind Singh Ji Jayanti पर PM नरेंद्र मोदी ने Guru Gobind Singh Ji को याद किया-
https://twitter.com/narendramodi/status/1351718762710355970
इस अवसर पर देशभर के गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. PM नरेंद्र मोदी ने भी इस खास मौके पर गुरु गोविंद सिंह जयंती को याद किया है और उन्हें नमन किया है.
PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, ‘Guru Gobind Singh Ji के प्रकाश पर्व पर मैं उनको नमन करता हूं. उन्होंने अपनी जिंदगी को समाज में समानता लाने के लिए खपा दिया. हम उबनके बलिदान और साहस को नमन करते हैं’
PM नरेंद्र मोदी की ओर से एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, ‘Guru Gobind Singh Ji जी का 350वां प्रकाश पर्व भी हमारे कार्यकाल में आया, जिसे हमारी सरकार ने बेहतरीन तरीके से मनाया था’. PM नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर अपने पुराने भाषणों की क्लिप भी साझा की, साथ ही पंजाबी भाषा में ट्वीट कर भी बधाई दी.
इस खास मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे में खास आयोजन हो रहा है और भक्तों का तांता लगा हुआ है. गुरु पर्व के मौके पर श्रद्धालु सरोवर में डुबकी लगाने पहुंचे हैं. साथ ही देश के अन्य कई इलाकों में बड़े धूमधाम से जश्न जारी है और प्रभात फेरी निकाली जा रही हैं...
0 komentar:
Post a Comment