Bird Flu से मृत पाए गए 15 कौओं, बढ़ता जा रहा संक्रमण.
दिल्ली में Bird Flu का कहर चरम सीमा पर पहुंच गया है. यहां लाल किले में करीब एक सप्ताह पहले मृत पाए गए 15 कौओं के सैम्पल में Bird Flu की पुष्टि हुई है. इस बारे में एनिमल हसबैंडरी विभाग के अनुसार, कौओं की मौत के बाद सैम्पल जालंधर और फिर भोपाल भेजे गए थे.
जहां सोमवार रात को आई 15 मृतक कौओं के सैम्पल की रिपोर्ट में Bird Flu का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है. पूरे देश में लगातार Bird Flu के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिनसे अब प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है.
15 कौओं में Bird Flu की पुष्टि
15 मरे हुए कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद एनिमल हसबैंडरी विभाग ने लाल किले को आम जनता की आवाजाही के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में लालकिला घूमने आए पर्यटकों को संक्रमण से बचाने और Bird Flu के ख़तरे के ध्यान में रखते हुए लाल किले में आम लोगों की एंट्री पर आज 19 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा.
लेकिन वैसे तो हर साल 22 जनवरी से 26 जनवरी तक लालकिला को बंद किया जाता है, लेकिन इस बार Bird Flu की पुष्टि के बाद इसे पहले बंद कर दिया गया है.आम लोगों के लिए बन्द-
बता दें, इससे पहले दिल्ली के चिड़ियाघर में Bird Flu का पहला मामला सामने आया था. ऐसे में दिल्ली के चिड़ियाघर में एक मृत ब्राउन फिश उल्लू में Bird Flu की पुष्टि हुई थी, चिड़िया घर फ़िलहाल आम लोगों के लिए बन्द कर दिया गया है.
तेजी से फैलते Bird Flu के संक्रमण को देखते हुए पूर्वी दिल्ली का संजय झील पार्क और साउथ दिल्ली का द्वारका सेक्टर 9 पार्क भी Bird Flu की वजह से बंद किया जा चुका है. लेकिन गाजीपुर मुर्गा मंडी से भेजे गए रैंडम सैंपल निगेटिव आए थे. फिर इसके बाद गाजीपुर मुर्गा मंडी को खोल दिया गया था...
0 komentar:
Post a Comment