Team India ने रचा इतिहास, Australia में 328 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती...

 Team India

ऐतिहासिक जीत, Brisbane में 70 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा.

डिजिटल डेस्क:

Team India ने Brisbane में Australia को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. भारत ने Australia में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज किया और चौथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था.

https://twitter.com/ANI/status/1351441172623835136

Brisbane में 3 दशक बाद हारी Australia -
मेजबान Australia 32 साल बाद Brisbane में पहली बार टेस्ट हारी है. पिछली बार Brisbane में नवंबर 1988 में वेस्टइंडीज ने उसे 9 विकेट से हराया था. 1988 के बाद Australia ने Brisbane में 31 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 24 जीते और 7 ड्रॉ रहे.

गाबा में पहली बार 300+ रन का टारगेट चेज हुआ-
गाबा में पहली बार किसी टीम ने 300+ रन का टारगेट चेज किया है. इससे पहले यहां Australia ने नवंबर 1951 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा 236 रन का टारगेट चेज किया था.

भारत की गाबा में पहली जीत-
Team India ने Brisbane के गाबा मैदान पर पहला टेस्ट जीता है. इस टेस्ट से पहले Team India ने यहां 6 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 5 हारे और 1 ड्रॉ हुआ.

ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी-
Team India ने Australia को लगातार तीसरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शिकस्त दी है. इससे पहले भारत ने फरवरी 2017 और दिसंबर 2018 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त दी थी.

Team India ने पिछली बार 2018 में Australia को उसी के घर में 3-1 से शिकस्त दी थी. टीम की Australia में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी. अब यह भारत की Australia में दूसरी टेस्ट सीरीज में जीत है. भारत ने Australia में अब तक 13 में से 8 सीरीज हारीं, 2 जीती और 3 ड्रॉ खेली हैं.भारत ने 16 में से 10 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतीं या रिटेन कीं-
1996 से भारत और Australia के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. अब तक भारत ने 16 में से 10 ट्रॉफी जीतीं या रिटेन की हैं. Australia ने 5 ही सीरीज पर कब्जा जमाया है.

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए-
मैच में Australia ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 369 रन बनाए थे. जवाब में Team India सिर्फ 336 रन ही बना सकी. इसके बाद Australia ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए. पहली पारी में Australia को 33 रन की बढ़त मिली थी. इस आधार पर 328 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में Team India ने 7 विकेट गंवाकर 329 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.

वेब सीरीज Tandav के मेकर अली अब्बास से Kangana Ranaut

Team India ने 18 रन पर पहला विकेट गंवाया-
Team India ने 5वें दिन बिना विकेट के 4 रन से आगे खेलना शुरू किया था. ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभलकर खेल रहे थे. इस बीच पारी के 9वें ओवर में पैट कमिंस ने भारत को 18 रन पर पहला झटका दिया. रोहित शर्मा 7 रन बनाकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट हुए.

इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला. शुभमन 146 बॉल पर 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए. टेस्ट करियर में यह उनकी दूसरी फिफ्टी और बेस्ट स्कोर भी है.पंत ने नाबाद रहते मैच जिताया-
ऋषभ पंत 89 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जिताया. साथ ही वे सबसे कम टेस्ट पारियों में 1 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया. पंत ने 27 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि धोनी ने 32 पारी खेली थीं.

शुभमन ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड-

शुभमन चौथी पारी में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए. उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिलहाल, शुभमन की उम्र 21 साल और 133 दिन है. वहीं, गावस्कर ने 21 साल और 243 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. पूर्व लेजेंड ने 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट में फिफ्टी लगाई थी…

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment