Ayodhya Ram Mandir का निर्माण कार्य फरवरी में शुरू, 40 महीने में तैयार होगा.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में फरवरी से मंदिर का निर्माण शुरू जाएगा इसके बाद 40 महीने में Ayodhya Ram Mandir बन कर तैयार हो जाएगा. नींव के निर्माण का काम शुरू हो रहा है तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने एक सिरे से नींव की आर्किटेक्ट डिजाइन प्राचीन मंदिर शैली पर तैयार कर रही है जो जल्द ही तैयार हो जाएगी. इसके बाद पूरी उम्मीद है कि फरवरी महीने से मंदिर की नींव का निर्माण शुरू हो जाएगा.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि Ayodhya Ram Mandir की नींव की टेस्टिंग में 7 महीने लग गए. नींव का निर्माण पहले शुरू होना था लेकिन पिलर की डिजाइन बदलने के बाद थोड़ा समय और लग रहा है इससे मंदिर का निर्माण पूरा होने में कुछ समय ज्यादा लग सकता है. लेकिन 40 महीने में इसके पूरा होने की पूरी उम्मीद है.
निधि समर्पण अभियान में सहयोग कर रहे लाखों लोग-
उन्होंने कहा कि Ayodhya Ram Mandir के लिए निधि समर्पण संग्रह अभियान में लगे लाखों की संख्या में स्वयं सेवक सेवा भाव से राम मंदिर के निर्माण में सहयोग कर रहे हैं. जो प्रभु राम में श्रद्धा व आस्था रखते हैं वे मंदिर निर्माण में गिलहरी की तरह सहयोग कर रहे हैं. जिसने राम कथा में समुद्र पर पुल बनाने में सहयोग किया था.
चंपत राय ने कहा कि निधि समर्पण अभियान में पूरी सतर्कता के साथ धनराशि इकट्ठा कर जमा की जा रही है. बैंकों में सतर्कता के बावजूद फ्रॉड के मामले सामने आते हैं. वैसे ही ट्रस्ट के इस अभियान में भी कुछ मामले धोखाधड़ी के मिलने से इंकार नहीं किया जाता. फिर भी सतर्कता बरती जा रही है. 15 तारीख से शुरू इस अभियान के पहले दिन ही 100 करोड़ से ज्यादा की समर्पण निधि जमा हुई है...
0 komentar:
Post a Comment