वेब सीरीज Tandav पर मचा तांडव.
सैफ अली खान की हालि में रिलीज हुई वेब सीरीज Tandav को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वेब सीरीज को लेकर Amazon prime video के अधिकारियों सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तलब किया गया.
वहीं, विवाद इतना बढ़ा कि इसके निर्माताओं ने सोमवार को बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि उनका किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1351172718004154381
दरअसल, BJP नेता कपिल मिश्रा ने वेब सीरीज Tandav को लेकर एक ट्वीट किया.
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1351168532290088960
उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, 'अली अब्बास जफर जी-कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए. सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए. आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा. जहरीला कंटेट वापस लीजिए, वेब सीरीज Tandav को हटाना ही पड़ेगा.'
जिसके बाद Kangana Ranaut ने कपिल मिश्रा के इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- ''माफ़ी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं, लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?''
अली अब्बास जफर ने माफी मांगी-
https://twitter.com/aliabbaszafar/status/1351240079340150797
माफी मांगते हुए अली अब्बास जफर ने ट्वीट किया, 'किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था. लेकिन अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं.'
वेब सीरीज Tandav पर क्या है विवाद-
वेब सीरीज Tandav पर शुरू हुए विवाद के केंद्र में एक दृश्य है, जिसमें कॉलेज छात्र शिवा का किरदार अदा कर रहे मोहम्मद जीशान अय्यूब को एक नाटक में भगवान महादेव का चित्रण करते हुए दिखाया गया
है. शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को इस विषय पर अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा था. मंत्रालय में एक सूत्र ने कहा था, ''मंत्रालय ने मामले (शिकायतों) पर संज्ञान लिया है और Amazon prime video से स्पष्टीकरण को कहा.मुंबई उत्तर-पूर्व से BJP सांसद मनोज कोटक, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग तथा राज्य विधानसभा के प्रोटेम अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा समेत कुछ नेताओं ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर से वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की थी.
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि तांडव के निर्माताओं को धार्मिक भावनाएं आहत करने की कीमत चुकानी होगी. इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के चार सदस्य मामले में विस्तृत जांच के लिए मुंबई रवाना हो चुके हैं...
0 komentar:
Post a Comment