SUV Renault Kiger इन कारों को देगी टक्कर.
डिजिटल डेस्क:
फ्रांस की ऑटो कंपनी Renault आज अपनी मोस्ट अवेटेड SUV Renault Kiger को लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि कुछ समय बाद भारतीय बाजार में भी यह SUV Renault Kiger लॉन्च की जाएगी. इस SUV की कीमत करीब 5 लाख रुपये तक हो सकती है.
इसका इंजन और फीचर्स Nissan की लेटेस्ट कार मॉडल Magnite से मिलते जुलते हो सकते हैं. आइए जानते हैं कार में क्या-क्या फीचर्स और इंजन हो सकते हैं.
https://twitter.com/RenaultIndia/status/1354741870585384962
SUV Renault Kiger में मिलेंगे ये फीचर्स-
SUV Renault Kiger को काफी हद तक स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है. इसमें शानदार फ्रंट बंपर, वाइड सेंट्रल एयर इनटेक, शार्क फिन एंटिना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है. लाइटिंग के लिए इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और C शेप की LED टेललैंप हो सकते हैं. कार के केबिन में कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं. जिसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और 16 इंच के एलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल हैं.
कैसा होगा इंटीरियर-
इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और रियर एयर कंडीशनर वेंट जैसे फीचर्स हो सकते हैं. कार में कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट भी होगा. कार के फ्रंट और रियर साइड में एयरबैग्स हैं. अभी कीमत के बारे में पता नहीं चल पाया लेकिन खबर है कि इस कार की शुरुआती कीमत 5-6 लाख हो सकती है.
SUV Renault Kiger का इंजन-
SUV Renault Kiger में उसी इंजन का इस्तेमाल कर रही है जो Nissan Magnite में इस्तेमाल किया गया है. Kiger को दो इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. जिसमें BS6 मानकों के हिसाब से इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, जो 71bhp की पावर औ 96Nm का टार्क देगा. वहीं 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 99bhp की पावर के साथ 160Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन 5 स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक और CTV गियरबॉक्स के साथ आएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=1xM21_0RDrc
इन कारों से होगा मुकाबला-
SUV Renault Kiger का मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Sonet और Hyundai Venue जैसी कारों से होगा. Nissan Magnite को जिस तरह से सफलता मिल रही है उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि Renault Kiger को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. Renault Kiger देश की किफायती कॉम्पैक्ट SUVs में से एक होगी. जिसमें आपको सनरूफ भी मिलेगा. इस कार को CMF-A प्लस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है...
0 komentar:
Post a Comment