गणतंत्र दिवस के मौके पर अयोध्या राम मंदिर की झांकी निकाली गयी थी.
दो दिन पहले यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया गया. जिसके उपलक्ष में नई दिल्ली में हर साल देश के हर राज्य अपनी झांकिया निकालते है. जिसमे हर साल कि तरह इस साल उत्तर प्रदेश ने भी अपनी झांकी निकाली थी.
उत्तर प्रदेश ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अयोध्या राम मंदिर की झांकी निकाली थी. जिसे इस साल का पहला पुरस्कार मिला है. जिसके लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दिल्ली में UP की झांकी को प्रथम आने पर उससे सम्बंधित अधिकारियों को पुरस्कार देंगे.
https://twitter.com/cmbjpup/status/1354626473144053762
अयोध्या राम मंदिर : सूचना निदेशक ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर (IAS) ने UP की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिलने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त, सारी टीम को दिल से बधाई. गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार.'
अयोध्या राम मंदिर पहली बार मिला पहला स्थान
इसके साथ ही सूचना निदेशक शिशिर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि झांकी निकलने वाली सभी टीम को बधाई. इस बार के गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर पर झांकी निकाली गई थी. जिसमे प्रदेश के कला और संस्कृति को रेखांकित किया गया था.
वहीं UP की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिलने पर देश के रक्षा मंत्री ने झांकी की पूरी टीम को बधाई दी. इतना ही नहीं वह गुरुवार को सभी को इसके लिए पुरस्कृत भी करेंगे. साथ ही UP की झांकी को गणतंत्र दिवस के परेड में प्रथम पुरस्कार पाने से प्रदेश के लोगों में भी हर्षोल्लास छाया हुआ है.
अयोध्या राम मंदिर : CM योगी आदित्यनाथ ने भी पोस्ट की थी तस्वीर-
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1354058369712214016
राजपथ पर झांकी का जैसे ही आगमन हुआ इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थीं. UP CM योगी आदित्यनाथ ने भी लिरिक्स लिखकर तस्वीर पोस्ट की. ये लिरिक्स वही थे जो अयोध्या राम मंदिर मॉडल की झांकी के दौरान बज रहे थे. CM योगी आदित्यनाथ ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जहां अयोध्या सियाराम की, देती समता का संदेश, कला और संस्कृति की धरती, धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश.'
झांकी के सबसे आगे हिस्से में महर्षि वाल्मीकि की एक बड़ी प्रतिमा नजर आई. उनके पीछे मंदिर का मॉडल दिखा. यूपी की झांकी में एक ओर मिट्टी के बने दीये जगमगा रहे थे. ये दीपक अयोध्या राम मंदिर के दीपोत्सव के प्रतीक थे.
अन्य वॉल पेंटिंग्स में भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाते और शबरी के जूठे बेर खाते, अहल्या का उद्धार, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाया जाना, जटायु-राम संवाद, लंका नरेश की अशोक वाटिका और अन्य दृश्यों को दिखाया गया...
0 komentar:
Post a Comment