डिजिटल डेस्क- सोशल मीडिया पर अभिनेत्री कंगना अपने किसी न किसी ट्वीट और मैसेज को लेकर चर्चा में रहती है...कंगना रणौत पंगे लेने से पीछे नहीं हटतीं.. अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ के साथ उनका ट्विटर वार पुराना भी नहीं पड़ा था,,कि अब वह Shashi Tharoor से उलझ पड़ी हैं.
पांच दिसंबर को कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक ट्वीट पर कंगना ने उनके विचार को खारिज कर दिया था जिस पर अब Shashi Tharoor ने प्रतिक्रिया दी है... कंगना रनौत और कांग्रेस नेता Shashi Tharoor में ट्विटर वॉर शुरू हो गया है..शशि ट्वीट कर कहते हैं-
मैं आपकी बात से सहमत हूं, गृहणियों की जिंदगी में कई चीजें होती हैं, जिन्हें कीमत में नहीं आंका जा सकता. लेकिन ये मुद्दा उन चीजों को लेकर नहीं है. हम चाहते हैं कि हर महिला को कुछ ना कुछ वेतन तो मिलना ही चाहिए, उनके काम को पहचान मिलनी चाहिए.
कांग्रेस सांसद अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं- मैं चाहूंगा कि हिंदुस्तान की हर महिला आप जितनी सशक्त हो पाए. Shashi Tharoor का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है....अब कंगना की तरफ से क्या जवाब दिया जाता है, इसका इंतजार सभी को रहेगा. वैसे एक्ट्रेस का सिर्फ शशि थरूर के साथ ही विवाद नहीं रहा है बल्कि इससे पहले भी वो अभिनेत्री तापसी पन्नू और दिलजीत दोसांझ के साथ पंगा ले चुकी है...
इससे पहले शशि थरुर ने कमल हसन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी
लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Shashi Tharoor ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ मैं कमल हासन के उस आइडिया का समर्थन करता हूं, जिसमें उन्होंने गृहणी को सैलरीड प्रोफेशन का दर्जा देने की बात कही है. राज्य सरकार को घर का काम करने वाली महिलाओं को वेतन दिया जाना चाहिए..खैर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आए-दिन किसी ने किसी से भिड़ती रहती है..और उनकी ये टक्कर सुर्खियों में भी रहती है..कंगाना अपनी आने वाली कुछ बॉलीवुड फिल्मों को लेकर भी चर्चा में है..
Digital desk publish by: archana rai
0 komentar:
Post a Comment