डिजिटल डेस्क- (बीसीसीआई) के अध्यक्ष Sourav Ganguly को दिल का दौरा पड़ने के बाद खाद्य तेलों के ब्रांड फॉर्च्यून ने उनके विज्ञापनों को दिखाना बंद कर दिया है... अडानी कंपनी ने अपने तेल के ब्रांड फॉर्च्यून जिसमें सौरव गांगुल की दिखाया गया है उन्हें दिखाना रोक दिया है.
कंपनी ने यह कदम सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया आने के बाद लिया... कंपनी के राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का विज्ञापन Sourav Ganguly कर रह थे.
जिसके आधार पर कंपनी ने दावा किया था, कि ये तेल दिल के लिए अच्छा है..बता दें कि कंपनी ने सौरव गांगुली को फरवरी में दो साल के लिए साइन किया था...बंगाल में भी Sourav Ganguly सरसों के तेल और सोया नगेट्स को भी एंडोर्स करते हैं.
कंपनी ने इस बार सफाई पेश करते हुए कहा कि यह एक अस्थायी रुकावट थी और वह सौरव गांगुली के साथ काम करना जारी रखेंगे..और Sourav Ganguly ब्रैंड के लिए प्रमोशन करते रहेंगे...अडानी कंपनी के डिप्टी सीईओ अंगशु मलिक ने कहा कि सौरव गांगुली हमारे फॉर्च्यून राइस ब्रान ऑयल के ब्रांड अंबेस्डर बने..
..राइस ब्रान ऑयल कोई दवाई नहीं है और ये सिर्फ खाद्य तेल है....इसके अलावा Sourav Ganguly के फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे है.गांगुली ठीक होने के बाद दोबारा अपने काम पर लौटेंगे....
Digital desk publish by: archana rai
0 komentar:
Post a Comment