PM Boris Johnson
गणतंत्र दिवस पर बनने वाले थे मुख्य अतिथि.
ब्रिटेन के PM Boris Johnson ने भारत का दौरा रद्द कर दिया है. ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन आने के बाद से ही PM Boris Johnson के भारत दौरे पर संशय की स्थिति बनी हुई थी.
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार PM Boris Johnson को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, " PM Boris Johnson ने आज सुबह PM नरेन्द्र मोदी से बात की, PM Boris Johnson ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस महीने की शुरुआत में भारत आने में असमर्थ हैं."
https://twitter.com/ANI/status/1346427487832535041
प्रवक्ता ने बताया कि PM Boris ने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते लॉकडाउन लगाया गया है ऐसे में उन्हें देश में रहना जरूरी है ताकि चुनौतियों से निपट सकें.
बता दें कि नए स्ट्रेन के चलते ब्रिटेन ने सख्त लॉकडाउन लागू है और मंगलवार को PM Boris ने कहा कि संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है वह ‘‘बहुत दुखी करने वाला और चिंताजनक’’ है और फिलहाल देश के अस्पतालों पर महामारी का सबसे ज्यादा दबाव है.
ताजा आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ इंग्लैंड में कोविड-19 के मरीजों में पिछले 1 सप्ताह में करीब एक तिहाई वृद्धि हुई है और उनकी संख्या करीब 27,000 हो गई है. यह संख्या अप्रैल में महामारी जब चरम पर थी उसके मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है. कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत में अब तक 38 लोग संक्रमित हुए हैं.
महामारी की नयी लहर से निपटने के लिए सभी स्कूलों और व्यवसायों को बंद करने संबंधी स्कॉटलैंड का नया कानून मंगलवार से प्रभावी हुआ जबकि ब्रिटेन का कानून बुधवार सुबह से प्रभावी होगा. इसबीच, PM Boris ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घर से काम करने के नियमों का कड़ाई से पालन करें. नए कानून के फरवरी मध्य तक प्रभावी रहने की संभावना है. Vaccination और संक्रमण की दर के आधार पर इसकी समीक्षा की जाएगी.
सोमवार की रात टीवी पर देश के नाम संबोधन में PM Boris ने कहा, 'हमारे वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि नया स्ट्रेन 50 से 70 प्रतिशत तक ज्यादा संक्रामक है. इसका अर्थ है कि आपके इससे संक्रमित होने और दूसरों को संक्रमित करने की आशंका बहुत-बहुत ज्यादा है.'
Samsung Galaxy A52 5G में Galaxy A51 के समान डिज़ाइन है। launch on 18th Jan 2021
Redmi Note 9 Pro 5G February 23, 2021 हो सकता है भारत में लांच February 23, 2021
PM Boris Johnson: कुछ ही कारणों से घर से बाहर निकलें
PM Boris ने कहा, 'हमें राष्ट्रव्यापी सख्त लॉकडाउन लागू करना होगा ताकि इस स्ट्रेन को नियंत्रित कर सकें. इसका अर्थ है कि सरकार एक बार फिर आपको घर के भीतर रहने का निर्देश दे रही है. आप कानूनी मंजूरी के तहत सिर्फ कुछ ही कारणों से जैसे जरुरी चीजों की खरीददारी के लिए, अगर आप बिल्कुल घर से काम नहीं कर पा रहे हों तो दफ्तर जाने के लिए, इलाज या जांच के लिए या फिर घरेलू हिंसा से बचने के लिए घर से बाहर निकल सकते हैं...’
0 komentar:
Post a Comment