Samsung के 2 पॉपुलर स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A71 की घटी कीमत, 2000 रुपये हुए सस्ते...

 

Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A71

Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A71.

Samsung ने अपने 2 स्मार्टफोन्स की कीमत घटा दी है. इन स्मार्टफोन की कीमत 2,000 रुपये कम की गई है. ये फोन Samsung की पॉपुलर Galaxy A सीरीज के हैं. कंपनी ने Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A71 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है. प्राइस कट के बाद इन स्मार्टफोन की कीमत और अट्रैक्टिव हो गई है.

अब इतनी है स्मार्टफोन्स की कीमत-

प्राइस कट के बाद Samsung Galaxy A51 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल रहा है. पहले Samsung Galaxy A51 कि कीमत ₹22,999 थी. वहीं कस्टमर्स इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट को अब केवल 22,499 रुपये में खरीद सकते हैं. पहले इस वेरियंट की कीमत 24,499 रुपये थी.

इसके अलावा, Samsung Galaxy A71 की कीमत अब 27,499 हो गई है. पहले इस स्मार्टफोन की कीमत ₹29,499 थी. इस स्मार्टफोन के दाम भी 2,000 रुपये घटे हैं.

Samsung Galaxy A51 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-

Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A71

अगर Samsung Galaxy A51 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है. फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है. इसका Resolution 1080x2400 पिक्सल है. यह ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आता है.

यह स्मार्टफोन 6 GB और 8 GBइन 2 रैम वेरियंट में आता है. इसका इंटरनल स्टोरेज 128 GB है और MicroSD कार्ड का इस्तेमाल करके इसे 512GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

हैंडसेट के पिछले हिस्से पर Quad कैमरा सेटअप है और प्राइमरी सेंसर 48 MP का है. इसके साथ, 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. 5MP का मैक्रो कैमरा और 5MP का डेप्थ सेंसर भी इस फोन में मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का सेंसर दिया गया है.

Samsung Galaxy A71 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स-

Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A71

अगर Samsung Galaxy A71 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.7 इंच Super AMOLED Plus Infinity O डिस्प्ले लगाया गया है. Samsung Galaxy A71 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है.

Samsung Galaxy A71 पावर बैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी लगी है, जो कि 25वॉट तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है. फोन में प्राइमरी कैमरा 64MP का है, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा कैमरा 5MP मैक्रो लेंस और चौथा Rear Camera 5MP डेप्थ सेंसर से लैस है. Selfi के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है...

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment