एक बार फिर से खरीद सकेंगे सस्ता Gold- 10वीं सीरीज 11 से 15 जनवरी तक

 

डिजिटल डेस्क- सरकारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bond) 2020-21 स्कीम की 10वीं सीरीज आज यानी 11 जनवरी से खरीदारी के लिए खुलेगी।

अगर आप सोने में इनवेस्टमेंट करने के बारे में सोच रहे हैं तो सरकार आपको एक सुनहरा मौका दे रही है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की इस 10वीं सीरीज के लिए 1 ग्राम सोने की कीमत 5,104 रुपए तय की है। जो लोग इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। ये स्कीम 11 से 15 जनवरी तक खुलेगी।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है और इसके क्या फायदे हैं

 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, सोने में निवेश करने की स्कीम है जिसे भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किया जाता है। इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को लोन लेने के लिए जमानत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें समय के साथ सोने के भाव में होने वाली बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। उसके ऊपर ढाई पर्सेंट सालाना का ब्याज भी मिलेगा जो हर छह महीने पर बैंक खाते में जमा हो जाएगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स देना होगा, लेकिन उसकी बिक्री से होनेवाले कैपिटल गेंस पर टैक्स नहीं लगेगा।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की डिजिटल भुगतान करने पर फायदा?

यदि निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की खरीद के लिए डिजिटल भुगतान करते हैं तो उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। इस प्रकार उनके लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मूल्य 5,104 रुपये के मुकाबले घटकर 5,054 रुपये प्रति ग्राम रह जाएगा।

कितनी है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत?

इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,104 रुपये प्रति ग्राम रखी गयी है। इससे पिछली श्रृंखला के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,000 रुपये प्रति ग्राम थी. सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की 9वीं श्रृंखला के बांड 28 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 के बीच जारी किए थे।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड इश्यू प्राइस पर मिलता है 2.50% ब्याज

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है। यह पैसा हर 6 महीने में अपने आप आपके खाते में पहुंच जाता है। फिजिकल गोल्ड और गोल्ड ईटीएफ पर आपको इस तरह का फायदा नहीं मिलता।

क्यों लायी गई यह योजना?

हमारे देश में लोगों को सोने में निवेश करना बहुत पसंद है। लेकिन हम सोने का उत्पादन नहीं करते, बल्कि बड़ी मात्रा में इसका आयात करते हैं। इससे देश के खजाने पर बोझ पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2015 में ‘सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ’ स्कीम पेश की थी, ताकि लोगों के पास फिजिकल गोल्ड में निवेश का विकल्प उपलब्ध हो।

कहां से खरीदा जा सकता है यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?

लगभग सभी कमर्शियल बैंक गोल्ड बांड जारी करते हैं। निवेशक उन बैंक की शाखा या ऑनलाइन माध्यम से इसकी खरीद कर सकते हैं। इसके अलावा शेयर बाजारों, बीएसई, एनएसई, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की शाखाओं और चुनिंदा डाकघरों से भी इनकी खरीद की जा सकती है।

Desk Publish by Chandni

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment