आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कोरोना टीकाकरण पर बातचीत होगी. देश में COVID-19 के बढते स्तर के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और UP सहित 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे .कोरोना के ज्यादा सक्रिय मामले इन सात राज्यों में ही ज्यादा पाए जा रहे हैं PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे। ये Drug Controller General of India के द्वारा वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग की अनुमति मिलने के बाद PM मोदी और CM के बीच पहली बार बातचीत होगी। PM मोदी की मुख्यमंत्रियों साथ बैठक शाम 4 बजे से शुरू हो सकती है। आपको बता दें कि DGCA ने दो टीकों को मंजूरी दे दी है – जिसमे से एक Oxford-AstraZeneca vaccine जिसे भारत में कोविल्ड के नाम से जाना जाता है। दूसरी भारत बायोटेक की कोवाक्सिन। जिसके देश भर में 3 ड्राई रन हो चुके हैं.
Vaccination के लिए शुक्रवार से सभी ज़रूरी तैयारियां शुरू हो गयी है। सभी राज्यों में ड्राई रन के रूप में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास भी हो चुका है। शुक्रवार को UP और हरियाणा को छोड़कर देश के बाकी सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा ड्राई रन पूरे देश में चला ,यूपी और हरियाणा पहले ही ड्राई रन कर चुके हैं।
सरकारी सूचना के अनुसार, यह निर्णय लिया गया कि आने वाले सभी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए COVID-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा। इसकेअनुसार, स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों के बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 50 वर्ष से कम आयुवर्ग के उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जोकि पहले ही अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ है। सरकार ने कहा, राष्ट्रीय नियामक ने दो टीकों (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) को आपातकालीन उपयोग के संबंध में मंजूरी और तेज स्वीकृति दी गयी है देखा गया है की ये सुरक्षा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने में सक्षम पाए गए हैं। कोरोना वायरस की यह वैक्सीन Covishield है, जिसे Oxford University और ब्रिटिश फर्म AstraZeneca ने मिलकर बनाया है. Serum Institute of India में इस वैक्सीन को तैयार किया गया है. भारत में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण इसके जरिये शुरू होगा. भारत बायोटेक की वैक्सीन को बैकअप के तौर पर रखा गया है, जिसका उपयोग कोरोना मानले के बढ़ने पर किया जा सकता है.कोविड टीकाकरण लेने वालों की पहचान के लिए कोविन ऐप (Covin app) में अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों का पंजीकरण कराया जा चुका है.
सरकार के द्वारा मिली जानकारी में पता चला है कि आज COVID-19 टीकाकरण के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ-साथ देश भर में कोरोना की स्थिति की को पता करने के लिए PM मोदी की मुख्यमंत्रियों साथ बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
DIGITAL DESK NEWS PUBLISHED BY - SAUMYA AWASTHI
0 komentar:
Post a Comment