Kangana Ranaut थलाईवी के बाद इस बड़े राजनीतिक चेहरे का किरदार निभाएंगी

 

Kangana Ranaut

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत Kangana Ranaut फिल्म 'थलाईवी' के बाद अब एक और बड़े राजनीतिक चेहरे में नजर आने वाली हैं। बता दें कि फिल्म बायोपिक नहीं होगी वहीं इसमें कंगना Kangana Ranaut के अलावा और भी कई बड़े चेहरे नजर आ सकते हैं।

कंगना Kangana Ranaut हाल ही में जे. जयललिता की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'थलाईवी' की शूटिंग पूरी कर चुकीं हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी एक्शन फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' की भी शूटिंग शुरू कर दी है।

हाल ही में कंगना ने 'वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' के नाम से मशहूर दिद्दा पर मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' और 'अपराजिता अयोध्या' नामक फिल्में भी बनाने का भी ऐलान किया था।

बहरहाल, अपनी आगामी फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाने को लेकर कंगना Kangana Ranaut ने कहा, "हां, हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म की स्क्रिप्ट जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं होगी, बल्कि यह एक भव्य पीरीयड फिल्म होगी, जो आज की पीढ़ी को देश के मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक हालात को बेहतर ढंग से समझाने में मदद करेगी।"

[caption id="attachment_31965" align="aligncenter" width="300"]Kangana Ranaut Kangana Ranaut[/caption]

कंगना द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया है, "इस फिल्म में और भी कई प्रमुख कलाकार काम करेंगे और इंदिरा गांधी के रूप मैं भारत के राजनीतिक इतिहास की सबसे आइकॉनिक किरदार को निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।"

गौरतलब है कि इस फिल्म में अभिनय करने के अलावा कंगना रनौत Kangana Ranaut इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी। इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले निर्देशक साई कबीर लिख रहे हैं, जो इस फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि साई कबीर ने कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'रिवॉल्वर रानी का भी निर्देशन किया था। Bigg Boss 14: जब राखी सावंत उतारने लगी अभिनव की पैंट Click to Read

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म एक किताब पर आधारित होगी जिसमें ऑपरेशन ब्लू स्टार और इंदिरा गांधी के शासन काल में देश में लगाये गये आपातकाल को भी प्रमुखता से दर्शाया जाएगा।

इस फिल्म के जरिए इंदिरा गांधी के अलावा राजीव गांधी, संजय गांधी, मोरारजी देसाई, लाल बहादुर शास्त्री जैसे उस वक्त की दिग्गज राजनीतिक हस्तियों के किरदारों को भी पर्दे पर पेश किया जाएगा।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment