Cyber Crime Team
फेसबुक जहां लोगों को दुनिया से जोड़ने का काम करता है वहीं इससे जुड़े कई अपराध भी लोगों के छिपे नहीं है हाल ही में साइबर क्राइम टीम cyber crime team की मदद से पुलिस ने पीजीआई इलाके से एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आठवीं फेल यह सख्श 6 साल से सैकड़ों लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहा था। cyber crime
वह लड़की बनकर सोशल मीडिया पर दोस्ती करता और फिर उनकी पर्सनल चैट व फोटो हैक कर लेता। बाद में उन लड़कियों को दिखाकर हर महीने मोटी रकम वसूलता था। साइबर क्राइम टीम cyber crime team को 10 हजार युवतियों का डाटा मिला है। cyber crime
डीसीपी क्राइम पीके तिवारी के मुताबिक मूल रूप से शाहजहांपुर के मस्जिदगंज चौक निवासी विनीत मिश्रा ने लड़की के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी बना रखी थी। वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता। cyber crimeTelegram ने जारी किया एक बेहद यूनिक फीचर
दोस्ती होने पर उनकी आईडी हैककर फोटो और चैट का स्क्रीन शॉट ले लेता और उन्हें दिखाकर ब्लैकमेल करता। उसके लैपटॉप में करीब 10 हजार लड़कियों की नितांत निजी क्षणों की फोटो मिली हैं। मामले में पीजीआई थाने में एक युवती ने केस दर्ज कराया था। विनीत युवतियों से सिर्फ चैटिंग से बात करता था। cyber crimeTelegram ने जारी किया एक बेहद यूनिक फीचर Click To Read
10 युवतियों के नाम से फेसबुक आईडी cyber crime
विनीत ने अलग-अलग युवतियों के नाम से 10 फेसबुक आईडी बना रखी है। उसने बताया कि इससे वह आसानी से लड़कियों को अपनी बातों में फंसा लेता था। विनीत के निशाने पर स्कूली छात्राएं होती थीं, जो अक्सर दोस्तों से फेसबुक के मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर खुलकर चैटिंग करती थी। साथ ही फोटो शेयर करने में भी नहीं हिचकती थीं। cyber crime
ऐसे हैक करता था आईडी cyber crime
प्रभारी निरीक्षक पीजीआई आशीष द्विवेदी, साइबर क्राइम सेल के शरीफ खान और अजय प्रताप सिंह के मुताबिक विनीत दोस्ती होने के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड कर लेता था। उसे एक लिंक में अटैच कर युवतियों को भेजता था। इस पर लिखता था आपकी फोटो पॉर्न साइट पर पड़ी है।
लिंक खोलने पर युवतियों से जीमेल अकाउंट की डिटेल मांगी जाती। इस पर युवतियां उससे चैटिंग के जरिये बात करती थीं। विनीत भरोसा दिलाकर उनका जीमेल अकाउंट अटैच करवा देता, जिसे पासवर्ड पड़ते ही हैक कर लेता। फिर युवतियों का अकाउंट हैक कर उसमें पड़े मैसेज व फोटो डाउनलोड कर दूसरा लिंक बना लेता।
इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय के मुताबिक विनीत चैटिंग कर बताता था कि यह फोटो पॉर्न साइट पर अपलोड कर दी गई है। उसका एक परिचित इसे हटवा सकता है। इसके लिए पेटीएम व खाते में रुपये मंगवाता था। वहीं, जो युवतियां उसकी बातों में नहीं आती, उन्हें कुछ दिन बाद फोटो वायरल करने की धमकी देता। विनीत ने यू-ट्यूब से आईडी हैक करना सीखा था।
पूरी रात बातें करने का दबाव cyber crime
पुलिस के मुताबिक, विनीत मानसिक रूप से बीमार भी है। कई युवतियों से चैटिंग करने के बाद उन पर बात करने के लिए दबाव बनाता था। प्रभारी निरीक्षक आशीष द्विवेदी के मुताबिक उसके मोबाइल पर कई युवतियों से इस तरह की चैटिंग भी मिली है, जिसमें उसने पूरी रात बात करने के लिए दबाव बनाया।
हर महीने वसूलता था रकम cyber crime
साइबर क्राइम सेल के प्रभारी मथुरा राय के मुताबिक आरोपी एक युवती से हर महीने 5 से 20 हजार रुपये वसूलता था। वहीं, 20 हजार रुपये मिलने के बाद जब भी किसी युवती का नंबर या चैटिंग दिख जाती तो फिर रुपये मांगता।
विनीत के मोबाइल में 400 से अधिक युवतियों से रुपये वसूली के रिकॉर्ड भी मिले हैं। वह कभी मोटी रकम नहीं मांगता। सबसे बड़ी रकम 20 हजार रुपये ही थी। रकम खाते में आने के बाद वह कुछ दिन शांत हो जाता। फिर दो से तीन महीने बाद फिर रकम वसूलता।
शिकायत न होने से बढ़ी हिम्मत cyber crime
पूछताछ में विनीत ने बताया कि वह 2015 में ठगी कर रहा है। शुरू में उसे डर लगा, लेकिन किसी के शिकायत न करने पर उसका दुस्साहस बढ़ गया। पुलिस विनीत के खाते की जांच भी करेगी। विनीत के लैपटॉप में कई फोल्डर मिले हैं, जो अलग-अलग युवतियों के नाम से हैं। पुलिस को इनमें युवतियों के फोटो, वीडियो व चैटिंग मिली है।
0 komentar:
Post a Comment