रोमांस से भरी विश्व की खूबसूरत गुफाओं का सफ़र...

 विश्व की खूबसूरत गुफाओं का सफ़र... 

हमारी दुनिया अजब गजब रहस्यों से भरी पड़ी है. दुनिया में कई ऐसी अजीबोगरीब जगह हैं जो रोमांच से तो भरी होती है साथ ही उन जगहों पर जोखिम भी ज्यादा होता है. प्रकृति की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं एक से बढ़कर एक यहाँ प्रकति से सरोकार खूबसूरत नज़ारे देखने को मिल ही जाते है. लेकिन यह खूबसूरती ऊपर ही नहीं. धरती के गर्भ में भी बसी हुई है.

आपने कई गुफाओं के बारे में सुना और देखा होगा. विशालकाय और खूबसूरत गुफाएं. तो चलिए जानते है विश्व की खूबसूरत गुफाओं के बारे मे.

विश्व की खूबसूरत गुफाओं में से 1 है: हंग सों दूँग गुफा, वियतनाम-

हंग सों दूँग नाम की यह गुफा वियतनाम के जंगलों में पाई जाने वाले अब तक की सबसे बड़ी गुफाओं में से एक है. 9 किलोमीटर लम्बी, 200 मीटर चौड़ी, 150 मीटर ऊँची. इसकी अपने आप में एक अलग ही दुनिया है.विश्व की खूबसूरत गुफाओंइसके अन्दर इसका अपना जंगल है. इसकी अपनी नदी है. इसकी अपनी जलवायु है और इसके अन्दर बादल भी बनते हैं. इस गुफा की खोज वहाँ के स्थानिये व्यक्ति हो खान ने 1991 में की थी. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे पेहचान 2009 में मिली. साल 2009 में ब्रिटिश केव रिसर्च एसोसिएशन द्वारा चलायें गए एक अभियान ने इसके अन्दर प्रवेश करके. इसके प्राकृतिक दृष्यियो को लोगों तक पहुँचाया.जिसके बाद यह दुनिया भर में मशहूर हो गयी. यह अभियान 10 से 14 अप्रैल के बीच में एक बहुत बड़ी 200 मीटर की दिवार के कारण रोक दिया गया. इस गुफा के अंदर जाने का रास्ता 2010 में खोजा गया. जब इस दल ने 200 मीटर की दिवार को पार किया. तब उन्होंने पाया की ये गुफा वियतनाम की पिछली सबसे बड़ी गुफा से 500 गुना बड़ी है.विश्व की खूबसूरत गुफाओंइस गुफा का कुछ हिस्सा ऊपर से टूटा हुआ है. गुफा का उपरी हिस्सा टूटे होने की वजह से गुफा  के अंदर सूरज की किरने प्रवेश करती है. जिसकी वजह से बादल बनते है. इसकी उपरी हिस्से में ही एक छोटा सा जंगल भी मौजूद है. इस पूरी गुफा में तेज़ रफ़्तार से एक नदी बहती है. इस गुफा में 300 मिलियन साल पुराने जीवआशय भी मिले है.

यही नहीं यहाँ पर दुनिया के सबसे ऊंचे चूने के स्तम्भ भी पाए गए है. यह गुफा अपने आप में ही अद्भुत है. जबसे दुनिया की इस सबसे बड़ी गुफा की खोज हुई है. रोमांच की तलाश में रहने वाले लोग. इसके तरफ आकर्षित हो रहे है. इस गुफा को 2014 में टूरिस्ट के लिए खोला गया.विश्व की खूबसूरत गुफाओंअगर आप भी इस रोमांस से भरी जगह का सफ़र तय करना चाहते है तो उसके लिए आपको लगभग 2 लाख रूपए टिकेट के लिए खर्च करना होगा और साथ ही साथ आपको फिजिकल फिट भी होना पड़ेगा क्योकि इस गुफा में जानेवालों को पहले 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रैनिंग के साथ योग आसन भी कराया जाता है फिर इन सब के बाद लोगों को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा. जिसके बाद आप इस गुफा के टूर का आनंद ले सकते है.

 

विश्व की खूबसूरत गुफाओं में से दूसरी है:  नाइका क्रिस्टल केव, मेक्सिको-

यह प्रकृति द्वारा बनाई गई एक आकर्षक. रहस्यमय और बहुत विशालकाय क्रिस्टल की गुफा है. यह पृथ्वी पर स्थित सबसे बड़ी प्राकृतिक क्रिस्टल गुफा है. इस गुफा को केव ऑफ़ स्वोर्ड्स भी कहा जाता है.विश्व की खूबसूरत गुफाओंइस गुफा के बारे में साल 2000 में एक ज्वालामुखी द्वारा बनी गुफा की ड्रिलिंग कार्य के दौरान पता चला था. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. दक्षिणी मेक्सिको से 350 मीटर की दूरी पर स्थित नाइकी शहर के चि-हुआ-हुआ पहाड़ों पर यह क्रिस्टल गुफा है. यह गुफा जमीन से 300 मीटर की गहराई में मौजूद है.विश्व की खूबसूरत गुफाओं

इस गुफा को देखकर ऐसा लगता है मानो क्रिस्टल के पेड़ खड़े हों. ये गुफा बेहद गर्म है. यहां पर हवा का अधिकतम तापमान 58 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है और हुमिदिटी 90% तक दर्ज की गयी है. यही वजह है कि इस गुफा की बहुत ज्यादा छानबीन नहीं की जा सकी है. इसके मुख्य चेंबर में सेलेनाइट के बड़े-बड़े प्राकृतिक क्रिस्टल मौजूद हैं.विश्व की खूबसूरत गुफाओं

इस गुफा की खासियत सेलेनाईट के बड़े और विशालकाय क्रिस्टलों का अलग अलग आकार में पाए जाना है. इस गुफा में मिला अब तक का सबसे बड़ा क्रिस्टल 12 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा है. इसका वजन 550 क्विंटल है.विश्व की खूबसूरत गुफाओंअचम्भे की बात तो यह है की जितने भी क्रिस्टल यहाँ पर मौजूद है. वह सब एक फार्मेशन में लगे है. मानो ऊपर की जमीन को नीचे गिरने से बचाने के लिए लगाए गए हों. जबसे इन क्रिस्टल की टूटने की जानकारी मिली. तबसे इस गुफा को बंद कर दिया गया. सुरक्षा उपकरणों के बिना यहां पर एक बार में 10 मिनट तक ही रुका जा सकता है.

 

विश्व की खूबसूरत गुफाओं में से गहरी गुफा: क्रुबेरा गुफा, जॉर्जिया-

धरती की सबसे गहरी गुफा का दर्जा क्रु-बेरा गुफा को मिला है. जॉर्जिया के अबखाजिया में स्थित इसे दुनिया की गहरी गुफा कहा जाता है. यह गुफा ब्लैक सागर के तट पर अरेबिक मासिफ की पहाड़ी पर है. जो पर्वतिये श्रंखला गागर में मौजूद है. जहां से इसके अंदर जाने का रास्ता है. इस गुफा की खोज सन् 1960 में हुई थी.विश्व की खूबसूरत गुफाओंजॉर्जिया में स्थित क्रूबेरा गुफा लगभग 2197 मीटर यानि 7208 फीट गहरी है. जो की एफिल टॉवर की लम्बाई से लगभग 5 गुना ज्यादा है. जहां ऐसा माना जाता है कि करीब 5 साल पहले जब यहां पहाड़ बढ़ रहा था तो तब इस गुफा का निर्माण हुआ था.

जब साल 1980 में पहली बार इस गुफा के अंदर लोगों ने प्रवेश किया था. तो उन्हें कौओं के बहुत सारे घोसलें देखने को मिले थे. जिसके बाद इस गुफा का नाम वोरोन्या पड़ गया. वोरोन्या का मतलब है की कौओं की गुफा. इसे  गुफ़ाओं की गुफा भी कहते है. हालांकि, इस गुफा में बहुत कम ही लोग उतरने में कामयाब होते हैं. लेकिन यहां की सुदंरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.विश्व की खूबसूरत गुफाओं

इसे धरती  की सबसे गहरी गुफा (Deep Cave) भी कहा जाता है. बता दें कि, इस गुफा तक जाने के लिए काफी कठनाईयों भरा रास्ता है. साथ ही यहां साल में केवल 4 महीने ही जानें लायक होते हैं. जिनमें मौसम एकदम सामान्य रहता है. गुफा में जाने से पहले पर्यटकों को विशेष तौर पर वहां की सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है.विश्व की खूबसूरत गुफाओंइस गुफा में जाने के लिए लोगों को आसानी से इजाजत नहीं मिलती है. दरअसल अबखाजिया ने साल 1999 में अपने आप को जॉर्जिया से अलग स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया था. जबकि जॉर्जिया अभी भी इसे अपना हिस्सा मानता है. यही वजह है कि इस जगह को लेकर हमेशा मतभेद बने रहते हैं और इससे पर्यटकों को परेशानी होती है. अनुमति के बाद ही गुफा का आनंद लिया जा सकता हैं.

 

विश्व की खूबसूरत गुफाओं में से रेनबो केव कही जाने वाली यह गुफा: रीड फ्लूट गुफा, गुइलिन सिटी, चाइना-

रीड फ्लूट गुफा चाइना के गुइलिन सिटी में स्थित एक शानदार गुफा है. रीड फ्लूट गुफा में घूमते हुए आप चकित रह जायंगे. कहा जाता है कुछ हजार साल पहले ये जगह समुद्र में डूबी हुई थी. यह गुफा 180 मिलियन साल पुरानी है. यहां के शिलालेख बताते हैं कि ये गुफा 792 AD की टैंग वंश के समय की हैं.विश्व की खूबसूरत गुफाओंचीन के गुइलीन सिटी में स्थित यह गुफा इतने रंगों से भरी है कि इसे रेनबो केव भी कहते हैं. यह नेचुरल लाइमस्टोन से बनी है और करंट के इफेक्ट से मल्टी कलर्ड में दिखती है. टूरिस्ट यहां साल में कभी भी आ सकते हैं.

जियोग्राफी में खास रुचि रखने वाले लोग भी इस यूनिक जगह को देखने आते हैं. रॉक फॉरमेशन को यहां पर अच्छे से समझा जा सकता है. कहते हैं कि कई साल पहले इस जगह पर समुद्र का जलस्तर कम हो गया तो इस गुफा का जन्म हुआ.विश्व की खूबसूरत गुफाओंमाना जाता है यह गुफा 180 मिलियन साल पुरानी है. इन गु्फाओं के प्रवेश द्वार के पास एक खास किस्म की रीड पाई जाती है. जिसके कारण इसका नाम रीड फ्लूट पड़ा. रीड का मतलब होता है बांसुरी.

चीनी लोगों ने इसमें तरह तरह के रंगों की लाइट लगा कर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. ये गुफा जमीन से 790 फीट अंदर हैं और करीब 240 मीटर लंबी है. पर्यटकों के घूमने के लिए चीन की सबसे अच्छी जगहों में से एक है.विश्व की खूबसूरत गुफाओंइस गुफा के अंदर एक झील है. जो बेहद खूबसूरत और शांत है. इसका पानी इतना साफ है कि आफ अपना चेहरा तक देख सकते हैं. ऊंची ऊंची चट्टानों से बनीं ये गुफा सालों पुरानी होने के बावजूद आज भी बहुत साफ सुथरी हैं. इतने सारे रंगों का इतना सुंदर मेल, धरती पर शायद ही कहीं देखने को मिलेगा. इंद्रधनुष जैसा प्यारा है यहां का नजारा. एक बार जो इन्हें देख ले वह उन्हें अपने दिल और दिमाग से उतार नहीं पाएगा.

 

विश्व की खूबसूरत गुफाओं में से एक है तारों सी जगमगाती गुफा: वेटोमो ग्लोवॉर्म गुफा, न्यूजीलैंड-

ज़रा सोचिये कि एक अंधेरी लम्बी सुरंग में अंदर किसी छोर से हल्के नीले रंग की चमकदार रौशनी आ रही है. सोच कर ही कितना रोमांचक लग रहा है? असलियत में ऐसा नज़ारा आपको न्यूजीलैंड में समुद्र के किनारे पर देखने को मिल सकता है.

न्यूजीलैंड की वेटोमो ग्लोवॉर्म गुफा ऐसी नजर आती है. मानो जैसे तारों सा जगमगाता आसमान धरती पर उतर आया है. Waitomo Gloworm Cave न्यूजीलैंड के उत्तरी टापू पर स्थित है. दरअसल यहां एराक्नो-कैंपा ल्युमिनोसा (Arachnocampa luminosa) नामक वॉर्म पाए जाते हैं. जो ग्लो करते हुए वॉर्म होता है.यहाँ एराक्नोकैम्पा ल्यूमिनोसा प्रजाति के ग्लोवॉर्म बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. ये जीव एक रासायनिक प्रक्रिया करते हैं. जिससे रोशनी पैदा होती है. उनकी यह रोशनी अपने शिकार को आकर्षित करने के लिए होती है. इस दौरान यह सिल्क जैसे लंबे जाल बुनते हैं. ताकि इसमें फंसने वाले जीवों का शिकार कर सकें.

ये जीव जितने ज्यादा भूखे होते हैं उतनी ज्यादा रोशनी पैदा करते हैं. इसे देखने के लिए यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है. हैरत में डालने न्यूजीलैंड की वेटोमो ग्लोवॉर्म गुफा. इस गुफा की खोज 19 वीं शताब्दी के अंत में एक स्थानीय माओरी (न्यूजीलैंड की एक आदिवासी जाति) ने की थी.इसके बाद उन्हें स्थानीय माओरी के साथ गाइड के रूप में अभिनय करते हुए. जल्द ही जनता के लिए खोल दिया गया. हर साल आधे मिलियन से अधिक लोग गुफा की यात्रा करते हैं. ज्वालामुखीय गतिविधियों के चलते 3 करोड़ सालों के दौरान वेटोमो क्षेत्र में चूना पत्थर की लगभग 300 गुफाएं बनी हैं. वेटोमो ग्लोवॉर्म गुफाओं में चूना पत्थर का जमाव तब शुरू हुआ था जब यह इलाका लगभग 3 करोड़ पहले सागर में डूबा हुआ था.इन चूना पत्थरों में जीवाश्मित मूंगा चट्टानों, समुद्री शैवालों, मछलियों के कंकालों तथा समुद्र तल पर पाए जाने वाले कई सारे छोटे समुद्री जीवों के अंश से बने हैं. लाखों सालों के दौरान जीवाश्म चट्टानों की एक के ऊपर एक परत बनती गई और भारी दबाव पड़ने के बाद इन्होंने चूना पत्थरों का रूप ले लिया.कई स्थानों पर ये पत्थर 200 मीटर तक मोटे हैं. इस गुफा में प्रवेश के लिए एक आधुनिक विजिटर सैंटर बनाया गया है. यहां पर्यटकों के लिए विशेष टूर का आयोजन भी किया जाता है. इनमें ग्लोवॉर्म से भरी गुफा में नाव की सवारी भी शामिल है.

तो दोस्तों आपने जाना प्रकृति द्वारा बनाई गयी अद्भुत और अनोखी गुफाओं के बारे में और भी रोचक और अजब गजब तथ्यों को जानने के लिए जुड़े रहिए प्राइम टीवी के साथ...

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment