John Abraham स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "सत्य फिर से भारी पड़ेगा।
राष्ट्रगान के शुरुआती तीन शब्द 'जन गण मन' को हाई लाइट किया गया है। पोस्टर में हिंदी में फिल्म का नाम लिखा है। इसमें John Abraham पुलिस की वर्दी चीरकर अपना सीना दिखा रहे हैं, जिस पर तिरंगा बना हुआ है।
फिल्म का पहला पार्ट हिट रहा था
‘सत्यमेव जयते2’ में John Abraham के ट्रिपल रोल में होने की खबर थी। लेकिन हकीकत कुछ और है। सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि फिल्म में John Abraham का डबल रोल है। एक रोल में वे सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर दिखाई देंगे।
वहीं, दूसरे रोल में वे दुश्मनों को ठिकाने लगाते नजर आएंगे। इस तरह John Abraham यहां सत्याग्रह और हिंसा दोनों के जरिए भ्रष्टाचार करने वालों को सबक सिखाएंगे।
मेकर्स ने यहां सोशल एक्टिविस्ट जॉन के जरिए उन्हें अलग रूप में तो दिखाया है ही, जॉन के एक्शन अवतार को भी फिल्म में रखा गया है।
टी-सीरीज ने भी पोस्टर जारी किया हैं
प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने भी पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म की एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, तन मन धन से बढ़कर जन गण मन।
पेश है 'सत्यमेव जयते 2' का आधिकारिक पोस्टर। फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी। दिव्या फिल्म के प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं और वे इसमें John Abraham के अपोजिट लीड रोल कर रही हैं।
John Abraham ने 10-12 किलो वजन कम किया
सूत्र आगे बताते हैं कि एक्शन को प्रामाणिक दिखाने के लिए जॉन ने लीन फिजिक रखा है। इसके लिए उन्होंने अपना वजन में 10 से 12 किलो तक कम किया है। हवा-हवाई एक्शन भी बहुत है। पहले पार्ट में जॉन ने ट्रक का टायर फाड़ा था। यहां वे बाकायदा ट्रकों और ट्रैक्टरों के साथ एक्शन करते नजर आएंगे। 50 गुर्गों के साथ उन्हें भिड़वाया भी गया है।
बढ़ाई गई क्लाइमैक्स के एक्शन की लेंथ
क्लाइमैक्स के एक्शन की लेंथ बढ़ाई गई है। इसकी शूटिंग पिछले एक पखवाड़े से मुंबई में चल रही है, 21 जनवरी को पूरी होगी।
लखनऊ शेड्यूल में भी काफी एक्शन सीक्वेंस शूट की गई हैं। खासकर मलीहाबाद के खेतों में एक्शन फिल्माया गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि शूटिंग देखने पहुंचे लोग John Abraham को लीन फिजिक में देखकर काफी खुश थे।
इससे जाहिर है कि सिनेमाघरों में लोगों को जॉन का नया अवतार काफी आकर्षित करेगा।
फिल्म में बची-खुची कसर डायरेक्टर मिलाप झावेरी ने John Abraham को दिए गए संवादों से पूरी की है। डीओपी टीम से एक मेंबर ने बताया, "एक सीन है, जहां नमाजी औरत को अपना पेंशन लेना है। उसके हाथों में कुरान है। लेकिन विभाग के कर्मचारी पेंशन देने से मना कर देते हैं और उसे झटक देते हैं। तभी बैकग्राउंड में तिरंगा झलकता है और जॉन की एंट्री होती है। वे करप्ट कर्मचारियों सबक सिखाते हैं। तब तक नमाजी औरत अपनी नमाज भी अता कर लेती है।
ऐसे ही एक्शन सीन्स से सजी 'सत्यमेव जयते 2' इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है।
जॉन के ज्यादातर डायलॉग रायमिंग में हैं।
Desk Published by Chandni
0 komentar:
Post a Comment