CM Nitish Kumar पर LJP President Chirag Paswan का बड़ा हमला कहा- राज्य में अपराध के लिए CM जिम्मेदार...

 LJP President Chirag Paswan बोले- CM गृह मंत्रालय अपने पास रखकर भी अपराध नहीं रोक पा रहे.

डिजिटल डेस्क-

Lok Janshakti Party (LGP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Chirag Paswan ने फिर CM Nitish Kumar पर हमला बोला है. चिराग ने कहा है कि राज्य में हो रही हत्या, लूट और बलात्कार जैसी आपराधिक वारदात के लिए खुद मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं. एक के बाद एक वारदात से राज्य दहल रहा है, लेकिन CM Nitish Kumar के साथ गृहमंत्री की कुर्सी पर बैठे नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

https://twitter.com/iChiragPaswan/status/1351546198461566978

बता दें कि जिले के करजा थाना इलाके के पकड़ी में बीते दिनों भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन पासवान नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी. LJP President Chirag Paswan जॉन के परिजनों से मिलकर उनका साहस बढाने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.

बीती रात LJP President Chirag Paswan जब मुजफ्फरपुर पहुंचे तो मौके पर भारी भीड़ जुट गयी. उनके सामने ही स्थानीय लोगों ने सुरक्षा में मौजूद पुलिसवालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. LJP President Chirag Paswan ने कहा कि राजधानी में इंडिगो मैनेजर रुपेश कुमार की हत्या कर दी गयी, लेकिन अभी तक रूपेश के हत्यारे तक नहीं पकड़े जा सके.


LJP President Chirag Paswan ने कहा कि बीते 16 सालों से नीतीश कुमार सीएम हैं और पुलिस की कमान भी उन्हीं के हाथों में है, लेकिन राज्य में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने अपने बयान में CM से कहा कि अब तो सीरियस हो जाइए. LJP President Chirag Paswan ने कहा कि पार्टी लिखित रूप में सरकार से शिकायत करेगी. Chirag Paswan ने कहा जॉन पासवान के पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाए, क्योंकि हत्यारे परिजनों को धमकी दे रहे हैं.

John Abraham का डबल रोल, ‘सत्यमेव जयते 2’

बता दें कि मंगलवार को LJP President Chirag Paswan ने इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह के परिजनों से छपरा में मुलाकात की थी. यहां भी चिराग ने CM Nitish Kumar के गृह मंत्री होने पर सवाल खड़ा किया था. छपरा में LJP President Chirag Paswan ने कहा था कि रूपेश सिंह की हत्या कुछ दिन पूर्व पटना में कर दी गई थी. हत्या के 8 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. परिवार के सदस्यों की मांग है कि जांच होने तक परिवार को भी सुरक्षा दी जाए…

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment