Sonic Boom
एक बहुत ही सरल और आम वैज्ञानिक घटना है.
आपने कभी सुना है कि कोई तेज़ आवाज़ आपके घर की खिड़कियों को चीरते हुए निकल गयी हो? यह आवाज़ कुछ ही सेकंड्स की होती है. इस आवाज़ को या यूँ कहे इस घटना को Sonic boom कहा जाता है, जो Supersonic स्पीड से ट्रेवल करने वाली वस्तुओं के कारण होता है. आमतौर पर लोग Sonic boom सुनकर चिंतित हो जाते हैं, लेकिन यह एक बहुत ही सरल और आम वैज्ञानिक घटना है.
देश में पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में पहले भी Sonic boom देखे जा चुके हैं. आमतौर पर, लोग एक Sonic Boom के दौरान एक तेज, बहरापन बूम सुन सकते हैं. कभी-कभी, साउंड जोर से कांपने का कारण बन सकता है, भूकंप की नकल कर सकता है.
क्या होता Sonic Boom ? What is Sonic Boom and How it cause ?
जब किसी चीज की स्पीड ध्वनि की रफ़्तार से भी तेज़ होती है तो उसे Supersonic speed कहते हैं. या यूँ कहे जब कोई चीज 332 Meter per second की रफ्तार से भी तेज स्पीड से चलती है तो इसकी स्पीड को Supersonic speed कहते हैं. अब अगर इसे Aircraft से मिलाकर देखें तो बात ज्यादा साफ़ तौर से समझ आएगी.
अगर किसी Aircraft की स्पीड 1225 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा तेज होती है तो वह Sonic boom उत्पन्न करता है. दरअसल विमान हवा में चलते समय ध्वनि तरंगे पैदा करता है.
लेकिन जब तक Aircraft कि स्पीड साउंड की स्पीड से कम होती है तब तक कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन जैसे ही Aircraft कि स्पीड साउंड की स्पीड से तेज हुई तो जिस जगह से भी यह विमान क्रॉस करता है वहां विस्फोट जैसी आवाज होती है. मानो जैसे बहुत हे बड़ा बम ब्लास्ट हुआ हो.
इसमें बड़े पैमाने पर साउंड एनर्जी जेनरेट होती है. आमतौर पर, Sonic boom तब बनते हैं, जब एक सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट हो. इससे स्ट्रक्चर को नुकसान भी पहुंचा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि जब कोई विमान हवा से होकर गुजरता है, तो वह विमान के सामने और उसके पीछे दबाव की तरंगों की एक सीरीज़ बनाता है.
Supersonic स्पीड में प्रेशर फील्ड ख़ास इलाके तक सीमित होता है. यह अधिकतर Aircraft के पिछले हिस्से में फैलती है. एक सीमित कोन में आगे बढ़ती है, जिसे मैक कोन कहा जाता है. Aircraft की स्पीड को मैक नंबर के जरिए मापा जाता है.
मैक नंबर का पता कैसे चलता है?
(Formula in Hindi: किसी मीडियम में सॉलिड की स्पीड/उसी मीडियम में साउंड की स्पीड = मैक नंबर)
(Formula in English: Speed of solid in a medium/Speed of sound in the same medium = Mach number)
मान लीजिए, अगर मैक वैल्यू 1 है, तो इसका मतलब ये है कि सॉलिड की स्पीड साउंड के स्पीड के बराबर है. अगर मैक वैल्यू 2 है, तो इसका मतलब ये है कि सॉलिड की स्पीड साउंड की स्पीड की दोगुनी है. यदि मैक वैल्यू 1 से ज्यादा है, तो आसान भाषा में इसका मतलब ये है कि सॉलिड की स्पीड ‘सुपरसोनिक’ है. यदि मैक वैल्यू 5 से ज्यादा है, तो उस स्पीड को ‘हाइपरसोनिक’ कहते हैं.
विमान के आगे बढ़ने के साथ ही पीछे की ओर कोन का पैराबोलिक एज टकराता है और एक जबर्दस्त धमाका या बूम पैदा करता है. Aircraft जब लो अल्टीट्यूड में उड़ता है, तो यह शॉक वेव की स्पीड इतनी होती है कि इनसे खिड़कियों के शीशे तक टूट जाते हैं.
यह स्पीड इस बात पर तो निर्भर करती है कि Aircraft धरती से कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा है. इसके साथ ही Aircraft के साइज़ और शेप पर भी निर्भर करता है. साथ ही एटमॉस्फियरिक प्रेशर, टेम्परेचर और हवा की स्पीड पर भी निर्भर करता है.
हवा में Aircraft साउंड वेव पैदा करता है. जब Aircraft साउंड से कम की स्पीड पर चलता है, तो कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता. लेकिन साउंड से ज्यादा की स्पीड पर चलने पर यह सोनिक बूम पैदा करता है.
ऐसे में बड़े पैमाने पर साउंड एनर्जी बनती है. इसी कारण से Aircraft के आने से पहले कोई आवाज नहीं सुनाई देती, लेकिन उसके गुजरने के बाद ही तेज धमाके-सी आवाज़ आती है. जब भी कोई सामान्य प्लेन भी हवा से गुजरता है, तो बादलों की गड़गड़ाहट जैसी आवाज़ होती है.
Supersonic फ्लाइट्स-
सन 1947 में अमेरिकी सेना के पायलट चक यीगर दुनिया के पहले ऐसे पायलट थे जिन्होंने साउंड की स्पीड से तेज विमान उड़ाया था. इस Aircraft का नाम Bell X-1 था. इसके बाद बहुत सारे Supersonic फ्लाइट्स ने साउंड की स्पीड को तोड़ा.
इसके बाद कई अडवांस विमानों की रफ्तार साउंड की स्पीड से तीन गुना ज्यादा है. Indian Air Force की वेबसाइट के मुताबिक भारत के सबसे तेज जेट सुखोई 30MKI और मिराज-2000 हैं.
WhatsApp ने जारी किया डेस्कटॉप यूजर्स के लिए फेस ,ऐसे करेगा काम
हम कितनी दूर एक Sonic boom को सुन सकते हैं?
Supersonic Aircraft की ऊंचाई प्रभावित करती है कि Sonic boom कितनी दूर तक यात्रा कर सकते हैं. वे "बूम कालीन" की चौड़ाई के आधार पर सुना जाता है. चौड़ाई प्रत्येक 1,000 फीट की ऊंचाई के लिए लगभग एक मील तक होती है.
इसलिए 50,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने वाला एक Aircraft लगभग 50 मील चौड़ा एक Sonic boom मैक कोन का उत्पादन करता है.
क्या हम एक Sonic boom देख सकते हैं?
जब कोई Aircraft साउंड की स्पीड तक पहुँच जाता है, तो वह धमाके की आवाज़ करता है या एक विस्फोटक शोर करता है जिसे नग्न आंखों से देखा जा सकता है. इसे अक्सर "ध्वनि अवरोधक को तोड़ना" कहा जाता है. एक Sonic boom का दृश्य भाग वास्तव में हवा है जो साउंड waves द्वारा स्क्वैश हो जाता है.
क्या पायलटों को भी sonic boom सुनाई देता है?
इसका जवाब है नहीं, वे Sonic boom नहीं सुन पाते है. पायलट और यात्री अपने स्वयं के विमान द्वारा बनाए गए Sonic boom को नहीं सुन सकते. इसकी वजह है मैक कोन के सिरे पर होना हैं. सरल शब्दों में, वे इतनी तेजी से आगे बढ़ रहे होते हैं कि Sonic boom को पायलट और यात्री के कान तक पड़ने का मौका नहीं मिलता है.
Do sonic boom cause damage ?
क्या Sonic boom से नुकसान होता है?
एक Sonic booms साउंड कि बड़ी मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न करता हैं, एक विस्फोट या मानव कान के लिए एक गड़गड़ाहट के समान लगता है. बड़े Supersonic Aircraft के कारण Sonic booms विशेष रूप से जोरदार और चौंकाने वाले होता है. कुछ संरचनाओं को मामूली नुकसान पहुंचा सकते हैं…
0 komentar:
Post a Comment