लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) ने बुधवार को ऐलान किया है कि LSAT परीक्षा 2021 अब 14 जून को कराई जाएगी। बता दें कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं की तारीख के मद्देनजर इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
वहीं इस फैसले से सीबीएसई स्टूडेंट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें पर्याप्त समय भी मिल जाएगा। लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल LSAT परीक्षा 2021 ऑनलाइन कई दिनों तक और कई टाइम स्लॉट्स में 14 जून से आयोजित की जाएगी।
जो सीबीएसई स्टूडेंट्स इस परीक्षा को पहले देना चाहते हैं उनके लिए 25 मार्च को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 3 फरवरी से शुरू होंगे और 14 मार्च तक समाप्त होंगे।
जो स्टडेंच्स मार्च में परीक्षा दे चुके हैं वो भी अपना स्कोर अच्छा करने के लिए जून में दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।
0 komentar:
Post a Comment