लखनऊ में बढ़ रहा गाड़ी छिनैती गैंग का आतंक, प्रशासन मौन

 राजधानी लखनऊ में अब गाड़ी लेकर चलना खतरनाक हो गया है क्योंकि आपकी गाड़ी छीन ली जाए कुछ भरोसा नहीं। दरअसल हम आपको लखनऊ में गाड़ी छिनने वाले गैंग से सावधान करना चाहते हैं।

बता दें कि इन दिनों ऐसा गैंग सक्रिय है जो गाड़ी की छिनैती के नाम पर लोगों से मारपीट कर रहे हैं, गालीगलौच कर रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला पीजीआई थाना क्षेत्र से आया है यहां एक शख्स की चार पहिया गाड़ी को कुछ अज्ञात लोग ओवर टेक कर पहले रोकते हैं फिर बाद में पुलिस की धौस देकर गाड़ी से उतरने की बात करते हैं।

जब वो शख्स उनसे पूछता है कि आप कहां से हैं तो वो पुलिस की धौस देकर कहते हैं कि गाड़ी से उतरिए और साहब से मिलिए। जब कार सवार शख्स गाड़ी से उतरता है और उनसे पुलिस को बुलाने की बात करता है तो वो टालमटोल करने लगते हैं साथ ही मौके पर जब भीड़ इकट्ठा होने लगती है तो भीड़ को इकट्ठा होते देख आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं।

सवाल ये उठता है कि आखिर ये कौन लोग है जो गाड़ी के नाम पर वसूली कर रहे हैं और वसूली अगर कर भी रहे हैं तो इसकी एक प्रक्रिया होती है जिसके तहत ही उचित ढंग से कार्रवाई की जाती है, वहीं राजधानी लखनऊ में इन दिनों कुछ ऐसे गैंग भी सक्रिय है जो वसूली के नाम पर लोगों से बदसलूकी कर रहे हैं।

क्या फायदा ऐसे कमिश्नरेट का जब राजधानी लखनऊ में ही आरोपी इस सिस्टम को ठेंगा दिखा रहे हो अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर ऐसे आरोपियों के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment