पश्चिम बंगाल: BJP और TMC कर्यकर्ताओँ के बीच फिरसे झड़प, कई गाड़ियों में लगाइ आग...

 पश्चिम बंगाल: BJP और TMC कर्यकर्ताओँ के बीच झड़प, दंगे में कई गाड़ियों में लगायी आग.

आज PM नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं. PM नरेन्द्र मोदी की यात्रा को लेकर पश्चिम बंगाल में सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं. इस बीच हावड़ा में BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर भी सामने आई है. BJP कार्यकर्ताओं ने TMC पर हमले का आरोप लगाया है.

https://twitter.com/ANI/status/1352874874503536641

BJP के स्थानीय नेता का कहाना है कि, 'हमारे कार्यकर्ताओं पर आज हमला किया गया. अगर TMC इस तरह की राजनीति करना चाहती है, तो उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा'.

बता दें कि नेताजी Subhash Chandra Bose की 125वीं जयंती वर्ष के मौके पर PM नरेन्द्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. इस दौरान PM विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में 'पराक्रम दिवस' समारोह के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री Mamta Banerjee भी आमंत्रित हैं.

BJP और TMC  : क्यों हुई झड़प?

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में झड़प तब शुरू हुई, जब पूर्वी बर्दवान के कंकसा, औसग्राम, मंगलकोट, कटवा और कई जगहों से बहुत से BJP कार्यकर्ता आए और पार्टी ऑफिस के सामने आए और जिला अध्यक्ष संदीप नंदी के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें पद से हटाने की मांग करने लगे.

नंदी के समर्थक, जो ऑफिस के भीतर थे, छत पर चढ़ गए और इन कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंकने लगे. नीचे से भी पत्थरबाजी हुई. इनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी, हालांकि, किस गुट ने लगाई, यह स्पष्ट नहीं है.

नंदी का विरोध करने वालों का कहना है कि उन्होंने पार्टी के लिए खून-पसीना एक किया है, लेकिन नंदी अब तृणमूल कांग्रेस से आए हुए लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं और उन्हें किनारे किया जा रहा है. बता दें कि अभी दो हफ्ता भी नहीं हुआ है, जब BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां आए थे और खूब लंबा-चौड़ा रोड शो किया था. उन्होंने पिछले महीने ही बर्दवान में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया था.

BJP और TMC ने किया बचाव-

BJP ने पश्चिम बंगाल में हुई इस झड़प को गुटबाजी बताने से इनकार किया है. पार्टी नेता राजू बनर्जी ने कहा, 'आपने जेपी नड्डा की विशाल रैली देखी. तृणमूल डर गई है, इसलिए वो यह मुसीबत खड़ी कर रहे हैं.

एक स्थानीय नेता ने यह सब साजिश रची थी, किराए पर गुंडे लेकर यह सबकुछ कराया. हारने से डर गए हैं तो ममता बनर्जी और पीके की टीम यह सबकुछ प्लान कर रही है. हम चाहते हैं कि प्रशासन इसकी जांच करें और जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करे.' हालांकि, तृणमूल के मंत्री और बर्दवान से पार्टी नेता स्वप्न देबनाथ ने इन दावों को खारिज किया है.

आसनसोल में हुई झड़प पर बाबुल सुप्रियो ने स्वीकार किया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक हुई है उन्होंने कहा, 'हर परिवार में दिक्कतें आती हैं, गुस्सा होता है. हमारे कार्यकर्ता BJP के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन और मुझसे साथ में मिले थे. ऐसी बैठकें हमेशा नहीं होतीं.

तो जब एक साथ 10-30 लोग बोलने लगे तो जाहिर है थोड़ा शोर था. लेकिन जब लोगों ने एक दूसरे को सुनना शुरू किया तो मामला शांत हो गया. लोगों को दूसरों को भी सुनने की आदत डालनी होगी.'

Team India की जीत पर PM नरेंद्र मोदी फिदा

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यहां भी मुद्दा तृणमूल से आए हुए लोगों से BJP कार्यकर्ताओं के झगड़े का मुद्दा ही था. बाराबानी और कुलटी मंडल के कार्यकर्ता चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए आए थे, लेकिन यहां पर जिले में युवा मोर्चा के नए अध्यक्ष अरिजीत रॉय के नाम पर बहस शुरू हो गई. कथित रूप से रॉय ने युवा मोर्चा समिति से BJP के पुराने कार्यकर्ताओं को बाहर कर दिया था...

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment