केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा होम मिनिस्टर अमित शाह लगातार दिल्ली के माहौल पर नज़र बनाये हुए है.
डिजिटल डेस्क:
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन 3 नये कृषि कानूनों के विरोध में किसान द्वारा निकाले गये ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा है कि सरकार ने ऐसा कभी नहीं कहा कि किसानों के साथ बातचीत का स्कोप खत्म हो गया है.
https://twitter.com/ANI/status/1354354826591694852
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस आज शाम 4.00 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर सभी सवालों के जवाब देगी.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी कहा कि सरकार ने ये कभी नहीं बोला कि किसानों के साथ बातचीत का स्कोप खत्म हो गया है. गौर हो कि होम मिनिस्टर अमित शाह दिल्ली हिंसा को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर रहे है और लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है.
बता दें कि 3 नये कृषि कानून को वापस लेने और Minimum Support Price की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने उनकी मांग को मानते हुए गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होने के बाद तय रास्ते पर ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी थी.
लेकिन, किसानों ने तय समय से पहले ही मध्य दिल्ली के लिए कूच किया जिससे हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी. फिलहाल दिल्ली पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए लाल किले पर पहुंची है.
पहले की तरह ही मिलेगी MSP: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि MSP पहले की तरह ही मिलती रहेगी. सरकार ने तो यह निर्णय लिया है कि बॉल कोपरा (सूखे नारियल) की MSP में बढ़ोतरी की गई हैं.
गौरतलब है कि कृषि कानून को लेकर किसानो का आंदोलन अभी भी जारी है. किसानों का आरोप है कि नए कानून लागू किए गए, तो MSP का सिस्टम खत्म हो जाएगा. हालांकि, केंद्र सरकार ने बार-बार यही बात कही है कि MSP कि सुविधा पहले की तरह बरकरार रहेगी.
सूखे नारियल पर MSP के दाम बढ़ाए गए
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि कोपरा (सूखे नारियल) की MSP में 52% की बढ़ोतरी की जाएगी. कोपरा की MSP 375 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई है. पहले यह 9960 प्रति क्विंटल होती थी, लेकिन बढ़ोतरी के बाद MSP 10,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस दाम को बढ़ाने के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की गई है. इसके साथ ही, किसानों की 40 साल पुरानी मांग को पूरा किया गया है. यह किसानों के हित के लिए सबसे अहम फैसला है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत कर रही है. हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए विवाद के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हिंसा हुई…
0 komentar:
Post a Comment