दिल्ली हिंसा: ट्रैक्टर रैली में हिंसा और लाल किले पर बवाल फैलाने वाले आरोपी Actor Deep Sidhu हो चुके लापता?

 Actor Deep Sidhu हो गये गायब?

डिजिटल डेस्क:

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बताया जा रहा है. की लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज की जगह एक धार्मिक ध्वज लहराये जाने वाले मामले पर मुख्य आरोपी Actor Deep Sidhu लापता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता से एक्टिविस्ट बने Deep Sidhu, पुलिस और किसान नेताओं के सामने से गायब हो गया है.

Actor Deep Sidhu

बुधवार को Deep Sidhu के 2 वीडियो सामने आए थे, जिसमें वह एक मोटरबाइक से भागता दिख रहा है. Sanyukt Kisan Morcha (SKM) के पदाधिकारी Deep Sidhu को खलनायक के रूप में पेश कर रहे हैं.

यहां तक कि उसे RSS का एजेंट भी कह रहे हैं. 10 दिसंबर को Deep Sidhu ने किसानों यूनियनों के 'हां या नहीं' वाले रुख से हटने की वकालत करते हुए कहा था कि राजनीतिक कूटनीति का रास्ता बंद नहीं होना चाहिए.

Video Viral होने के बाद लोगों की नजर में आए Actor Deep Sidhu

Actor Deep Sidhu जनता की नजरों में तब आए थे जब कुछ महीनों पहले किसानों का आंदोलन जोर पकड़ रहा था. अक्टूबर के पहले हफ्ते, उन्होंने पटियाला में शंभू बैरियर-पंजाब और हरियाणा के बीच सीमा पर मोर्चा शुरू किया.

इसके बाद कुछ Video Viral हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसके फैन्स बन गए. इनमें से कई समर्थक मंगलवार की घटना  के बाद भी सिद्धू के साथ खड़े हैं. उनका कहना है कि Deep Sidhu को मीडिया और किसानों की यूनियनों द्वारा बलि का बकरा बनाया जा रहा है.

Actor Deep Sidhu

Deep Sidhu और यूनियनों के बीच हमेशा कुछ तनातनी थी. ऐसा लगता है कि पिछले दो महीनों में यह तनातनी कम नहीं हुई बल्कि बढ़ी. 10 दिसंबर को एक फेकबुक लाइव में सिद्धू ने 'कम्युनिस्ट यूनियनों' पर आरोप लगाया कि वह इसके जरिए से वाम राजनीति को आगे बढ़ाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं.

हालांकि ट्रोल होने के बाद उन्होंने अगले दिन माफी मांगी. उस वक्त उन पर आरोप लगा कि वह आंदोलन को कमजोर कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने Actor Deep Sidhu के खिलाफ दर्ज कि FIR-

बता दें दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में अभिनेता Actor Deep Sidhu और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम लिए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने IPC, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति से रोकथाम अधिनियम और अन्य कानूनों की प्रासंगिक धाराओं के तहत उत्तरी जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है .

प्राथमिकी में प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों को भी जोड़ा गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा...

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment