राम मंदिर निर्माण में प्राइम टीवी लखनऊ ने दिया 51 हजार का चंदा

 

राम मंदिर निर्माण

राम मंदिर निर्माण की नींव करीब 492 साल के लंबे अर्से के बाद 5 अगस्त 2020 को रखी गई थी। नींव रखने के बाद कोरोना वायरस महामारी के चलते मंदिर निर्माण को विराम दिया गया था। वहीं मंदिर निर्माण में देश भर के लोग बढ़ चढ़कर चंदा दे रहे हैं।

राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी ने चंदा दिया इतना ही नहीं, विपक्षी पार्टी के दिग्विजय सिंह ने भी राम मंदिर निर्माण में 1.1 लाख रुपये का चंदा दिया.

इसी क्रम में लखनऊ के प्राइम टीवी के एमडी डा. सतेंद्र कुमार कुशवाहा  रिशभ कुमार श्रीवास्तव व डा. शाश्वत सिंह  ने राम मंदिर के लिए 51 हजार रुपये का चंदा देकर लोगों को इसके लिए प्रेरित किया.

उन्होंने चंदा की रसीद की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की जिससे बाकी के लोग भी प्रेरित होकर राम मंदिर निर्माण में योगदान करें। बता दें कि राम मंदिर निर्माण में केवल हिंदू ही नही बल्की मुस्लिम भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं काशी की इकरा अनवर खान जो की लॉ की स्टूडेंट हैं।

राम मंदिर निर्माण

उन्होंने राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के समय बाकायदा 'श्रीराम' के नाम का स्थायी टैटू भी अपने हथेली पर बनवाया था। और उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार रुपये दान दिए भी किया, इकरा अनवर का कहना है कि राम हमारे पूर्वज हैं और हमें मिलकर इस मंदिर का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सियासतदार ही धर्म को बांटने का काम करते हैं, हमें उसमें बंटना नहीं चाहिए।

पश्चिम बंगाल: BJP और TMC

राम मंदिर निर्माण

हमें हर धर्म को सम्मान देना चाहिए और इसी सम्मान और भक्ति के कारण मैंने श्री राम मंदिर निर्माण में 11 हजार रुपये का योगदान दिया है। इकरा अनवर खान आगे कहती हैं कि राम मंदिर पूरी तरीके से भव्य रूप में बनेगा और मैं श्री राम के दर्शन करने वहां जाऊंगी में अधिक से अधिक योगदान करें।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment