Bigg Boss 14: अली गोनी ने जमीन पर थूका और अभिनव से चाटने को कहा, घर में मचा बवाल

 टीवी का बहुचर्चित रियलिटी शो  Bigg Boss 14 जैसे -जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, यह और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। बीते एपिसोड में टास्क के दौरान अभिनव शुक्ला और अली गोनी के बीच काफी लड़ाई हुई।

इस दौरान दोनों एक-दूसरे को खूब बुरा भला कहा, अली ने कई बार ग्राउंड में थूका और अभिनव को चाटने के लिए कहा हालांकि घर के कुछ कंटेस्टेंट दोनों को शांत करवाते दिखे। लेकिन रुबीना इन सबसे बेखबर थीं।

Bigg Boss 14: अली गोनी ने जमीन पर थूका और अभिनव से चाटने को कहा, घर में मचा बवाल

Bigg Boss 14 में टास्क खत्म होने के बाद रुबीना और अली घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत और हंसी-मजाक करती हुई नजर आईं। अली और रुबीना के बीच बातचीत से अभिनव शुक्ला नाराज हो गए। उन्होंन रुबीना को अली से बात करने के लिए अपनी नाराजगी दिखाई अभिनव का मानना था कि अली गोनी ने उनके साथ काफी बुरी तरह से बात की है और उनकी पत्नी उनसे हंसकर बात कर रही हैं।

Bigg Boss 14 : रुबीना पर जमकर बरसे अभिनव

रुबीना को अभिनव ने जमकर डांट लगाई रुबीना इस पर रिएक्ट करते हैं और अभिनव को जैस्मीन की याद दिलाती हैं। वह कहती हैं कि जब उनकी लड़ाई जैस्मीन से हुई थी, तब वह (अभिनव) जैस्मीन से भी बात करते थे। ऐसे में बुरा मानने वाली बात नहीं है। अभिनव इस पर कहते हैं कि जैस्मीन ने अली की तरह गंदी बातें नहीं कही थी इसके बाद अभिनव गुस्सा होकर बैठ जाते हैं।

[caption id="attachment_27002" align="aligncenter" width="752"]Salman Khan Big Boss 14 Salman Khan Big Boss 14[/caption]

Bigg Boss 14 : किस बात पर हुई लड़ाई

अली गोनी और अभिनव शुक्ला ने गुरुवार को आए एपिसोड में हुई ये लड़ाई राखी सावंत के घर में घुसने और अपने लिए कॉफी लेकर आने के बाद हुई थी। जिस पर अभिनव गुस्सा हो गए क्योंकि अली ने पहले कहा था कि वह किसी को अंदर जाने नहीं देगा लेकिन उन्होंने राखी को जाने दिया बस फिर क्या था अली और अभिनव इसी बात पर भिड़ गए।

Bigg Boss 14: अली गोनी ने जमीन पर थूका और अभिनव से चाटने को कहा

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment