नेताजी को क्यों नहीं मिला भारत रत्न?

    नेताजी को क्यों नहीं मिला भारत रत्न?




  • किन कारणों से सर्वोच्छ सम्मान बना हुआ है रुकावट
  • सांसद सुब्रमणयम स्वामी ने ट्वीट कर किया खुलासा
  • डेथ सार्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण हो रही देरी
  • 1945 में विमान दुर्घटना के लगाए जाते हैं कयास
  • नेताजी के परिवार वाले नहीं मानते कि हुई उनकी मौत
  • नेताजी के मौत को लेकर बन चुके हैं कई आयोग
  • नेताजी की मौत पर कोई नहीं हो पाया एकमत
  • कुछ लोग गुमनामी बाबा को मानते हैं नेताजी
  • स्वामी बोले, मौत की पुष्टी होते ही मिलेगा भारत रत्न


पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी और महान विद्वान मदन मोहन मालवीय जी को भारत रत्न मिलने के बाद अक्सर दिमाग में ये सवाल आता है.. कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया.. जबकि पूरा भारत उनका प्रशंसक है.. नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया इसका खुलासा बीजेपी सांसद सुब्रमणयम स्वामी ने कर दिया है.. सुब्रमणियम स्वामी ने कहा है कि बहुत जल्द नेताजी को भारत रत्न दिया जाएगा....  आइये जानते हैं कि आखिर क्यों नेताजी को अब तक भारत रत्न नहीं दिया गया....




 नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रशंसकों के दिलों में अक्सर ये सवाल उठता है... कि आखिर उनके प्रिय नेता को भारत रत्न कब मिलेगा? ये सवाल एक बार फिर से ये जोर पकड़ने लगा है कि नेताजी को जल्द भारत रत्न दिया जाए.. इस मुद्दे पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य सुब्रमण्‍यन स्वामी ने ट्वीट करके खुलासा किया है कि नेताजी को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया... उन्होंने बताया कि 1992 में तत्कालीन पीएम नरसिम्हा राव ने सुभाषचंद्र बोस को भारत रत्न देने का प्रस्ताव रखा था.. लेकिन उनकी मौत की तिथि को लेकर सहमति नहीं बन पाई... जिसके कारण उनतो ये सम्मान नहीं दिया जा सका... नेताजी की फैमिली उनकी मौत की पुष्टि को लेकर सहमत नहीं थी... स्वामी का कहना है कि जैसे ही ये मौत की तारीख कंफर्म हो जाएगी.. नेताजी को भारत रत्न खुद बा खुद दे दिया जाएगा..



 बता दें कि एक अनुमान के अनुसार नेताजी की मौत 1945 में विमान हादसे में हुई थी.. जबकि उनका परिवार इस तथ्य को नहीं मानता है... बता दें कि नेताजी की मौत को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं... नेताजी की मौत का पता लगाने के कई आयोग बने, लेकिन नेताजी की मौत पर एक राय नहीं बन पाई.. कुछ लोग चर्चित गुमनामी बाबा को ही नेताजी मानते रहे हैं.. अयोध्या के रामभवन में लंबे समय तक रहे गुमनामी बाबा उर्फ भगवान जी की पहचान तय करने के लिए बने जस्टिस विष्णु आयोग ने कहा था... कि ये पता लगाना मुश्किल है कि गुमनामी बाबा असल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे या नहीं.... सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एमके मुखर्जी की अगुवाई में 1999 में मुखर्जी आयोग ने नेताजी की कथित गुमशुगदी को लेकर छह साल लंबी जांच की... आयोग ने ये निष्कर्ष निकाला कि नेताजी को बचाने को कवर करने के लिए हवाई दुर्घटना के सिद्धांत को गढ़ा गया था... वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने 2006 में इस आयोग की रिपोर्ट को खारिज कर दिया..


 फिलहाल इतना तो तय है कि अगर पूर्व पीएम स्वर्गीय नेहरू के अलावा अगर पूर्व स्वर्गीय पीएम इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी को भारत रत्न दिया जा सकता है.. तो भारत सरकार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को भारत रत्न देने में देरी नहीं लगानी चाहिये... बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध हैं... जापान में तो कई चौराहों का नाम नेताजी के नाम पर रखा गया है.. वहीं रूस के लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस को बहुत प्यार करते हैं.... इसमें कोई शक नहीं कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत रत्न से भी ऊपर की हस्ती हैं.. लेकिन फिलहाल भारत में भारत रत्न से बड़ा कोई पुरस्कार नहीं है... इसलिये सरकार को जल्द से जल्द इस पर निर्णय लेना चाहिये...और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न से नवाजना चाहिये....
x

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment