कहीं भी फोन चार्ज करते हों तो हो जाएं सावधान!
- सार्वजनिक जगहों पर ना करें फोन चार्ज
- हैकर्स मिनटों में उड़ा देंगे आपका पैसा
- एसबीआई ने ग्राहकों को जारी किया एलर्ट
- फोन चार्ज करते समय हैकर्स लगा सकते हैं चूना
- इसके लिए मालवेयर का इस्तेमाल करते हैं हैकर्स
- एक वेबसाइट पर उपलब्ध है डेटा ट्रांसफर डिवाइस
- तीन सौ डालर में मिल जाती है डेटा ट्रांसफर
डीवाइस
- पाप-अप मैसेज को ओके करने से होता है नुकसान
अगर आप सार्वजनितक जगहों पर अपना फोन
चार्ज करते हैं.. तो ये खबर आपके लिये है... अगर आपने सार्वजनिक जगहों पर फोन
चार्ज किया तो डाटा हैकर्स आपकी मेहनत की कमाई को पलभर में साफ कर सकते हैं.. इससे
बचने के लिए एसबीआई ने अपने ग्राहकों को जागरूक किया है... एसबीआई ने ग्राहकों से
कहा है कि जब भी सार्वजनिक जगहों पर मोबाइल चार्ज करें तो कुछ सावधानी बरतें... आइये
जानते हैं क्या है पूरा मामला... और कैसे आप डाटा हैकर्स से बच सकते हैं...
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है.. एसबीआई ने ग्राहकों से कहा है कि वो सार्वजनिक स्थानों पर बने मोबाइल चार्जिंग स्टेशन पर अपना फोन चार्ज करते समय सावधानी बरतें... SBI ने ट्वीट कर ग्राहकों से कहा है.. कि धोखाधड़ी करने वाले चार्जिंग प्वाइंट के जरिये बैंक की गोपनीय जानाकरियों, पासवर्ड और डेटा चुरा कर चूना लगा सकते हैं.. इसके लिए वे मालवेयरबाइट का इस्तेमाल करते हैं.. जब आप अपना फोन चार्ज कर रहे होते हैं तो हैकर्स मालवेयर और फिशिंग जैसे तरीकों से आपका गोपनीय डेटा चुरा लेते हैं.. इसके लिए एक डेटा कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.. एक वेबसाइट पर ये डेटा कार्ड जिसे 'ऑटो डेटा ट्रांसफर डिवाइस' कहते हैं.. महज 300-400 डॉलर में उपलब्ध है... एसबीआई ने अपने ट्वीट में कहा है कि सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशंस पर अपना फोन चार्ज करने से पहले एक बार सोच लें.. मालवेयर आपके फोन में आ सकता है... और इसके जरिये हैकर्स आपके पासवर्ड और अन्य डेटा आसानी से चुरा सकते हैं..
अब आपको बताते हैं कि सार्वजनिक जगहों पर
मोबाइल चार्ज करते वक्त आप किस चीज का इस्तेमाल करें.. तो वो चीज है यूएसबी
कंडोम... इस नाम से आप चौक गए होंगे लेकिन इसके निर्माताओं ने ये नाम इसलिये रखा
है.. क्योंकि ये आपके कीमती डाटा को हैकर्स से सुरक्षित रखता है.. इसको अपने पास
रखने से ना केवल आप सार्वजनिक जगहों पर मोबाइल चार्ज कर सकते हैं.. बल्कि इसके
इस्तेमाल से आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा... ये यूएसबी कंडोम वास्तविक कंडोम की
तरह लेटेक्स नहीं होते हैं.. लेकिन ये आपको समान रूप से सुरक्षा प्रदान करते हैं..
ये आपको 'जूस जैकिंग'
से बचाते हैं... 'जूस जैकिंग' एक तरह का साइबर
अटैक है.. जिसमें सार्वजनिक यूएसबी पोर्ट के जरिए आपके मोबाइल को संक्रमित किया
जाता है.. और आपके मोबाइल में मालवेयर इंस्टॉल कर दिया जाता है.. जो आपकी निजी
जानकारी को साइबर अपराधी तक पहुंचाने में सक्षम होते हैं... ये यूएसबी कंडोम छोटे
यूएसबी एडॉप्टर की तरह होते हैं.. जिनमें इनपुट और आउटपुट पोर्ट होते हैं... ये एडॉप्टर
मोबाइल को पावर सप्लाई तो करता है लेकिन डाटा एक्सचेंज को पूरी तरह रोक देता है.. 'यूएसबी कंडोम'
अमरीकी बाजारों में
10 डॉलर यानी करीब 714 रुपये है.. वहीं भारत में ये 500 से लेकर 1,000 रुपए में ऑनलाइन
उपलब्ध है..
जितनी तेजी से भारत में हर चीज आनलाइन
या डिजिटल होती जा रही है.. उतनी ही तेजी से हैकर्स का खतरा भी बढ़ रहा है.... अभी
हाल ही में एटीएम कार्ड को हैक करने और पैसा निकालने की कई घटनाएं सामने आई हैं.. वहीं
कार्ड से पेमेंट करने में भी कार्ड के क्लोनिंग की कई घटनाएं सामने आई है.. ठीक
इसी तरीके से हैकर्स रोज नए नए तरीके को आजमा रहे हैं.. इन्ही में से एक तरीका है
सार्वजनिक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट से डाटा चुराने का... अपने डाटा को सेफ रखने के
लिए आपको बस इतना करना होगा कि आप जब भी आप सार्वजनिक जगहों पर मोबाइल चार्ज करें
तो यूएसबी कंडोम का प्रयोग करें.. वहीं जहां तक हो सके मोबाइल पावर बैंक को चार्ज
करके अपने पास रखें.. इसके साथ ही जहां तक संभव हो.. घर से निकलते समय अपने मोबाइल
को पूरी तरीके से चार्ज रखें.. इसी तरीके की कुछ टिप्स अपनाकर आप डाटा हैकर्स से
बच सकते हैं... और अपने कीमती डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं.
EDITER BY- SACHIN SHARMA
0 komentar:
Post a Comment