अब नहीं फंसना पड़ेगा ट्रैफिक जाम में!
- आ गई दुनिया की पहली उड़ने वाली कार
- फिलहाल अमेरिका के फ्लोरिडा में हुई है लान्च
- 230 हार्स पावर के लगे हैं चार सिलेंडर
- दो लोगों को बैठा कर उड़ सकती है कार
- 12,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकती है कार
- 100 मील प्रति घंटा है सड़क पर इसकी रफ्तार
- कार में लगे जरूरत पड़ने पर हो जाते हैं फोल्ड
- गाड़ियों को खरीदने के लिए लोग हो रहे उतावले
उड़ने वाली कार का सपना अब केवल एक ख्याली पुलाव नहीं रहा... और ये सच हो चुका है. विश्व की पहली चलने और उड़ने वाली कार फ्लोरिडा में लॉन्च हो चुकी है... इस वाहन का नाम पर्सनल एयर लैंडिंग व्हीकल रखा गया है. इस गाड़ी के ऊपर रियर प्रोपेलर लगे हैं... जिन्हें जरूरत न होने पर हटाया भी जा सकता है.... इनकी मदद से ये कार 12,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकती है. इस गाड़ी को चलाने के लिए गैसोलीन की जरूरत पड़ती है.. और हवा में इसकी सबसे तेज गति 200 मील प्रति घंटा है. वहीं, सड़क पर इसकी गति 100 मील प्रति घंटा है. हॉलैंड में बनी इस गाड़ी का तेजी से उत्पादन किया जा रहा है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए पहले ही 70 लोगों ने बुकिंग कर दी है. इसकी कीमत लगभग 4.3 करोड़ रुपए रखी गई है. इस गाड़ी की पहली डिलीवरी 2021 तक किए जाने की संभावना है. इस उड़ने वाली गाड़ी में दो लोगों के बैठने की जगह है और इसमें 230 हॉर्सपावर के चार सिलेंडर इंजन लगाए गए हैं. यह गाड़ी तीन सीट वाली कार से दो सीट वाले गायरोकॉप्टर में सिर्फ 10 मिनट में बदल जाती है. यह आठ सेकेंड के अंदर शून्य से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
पाल-वी के निदेशक रॉबर्ट डिंगेमनसे ने बताया कि सालों की मेहनत के बाद उनकी टीम ने ये कार बनाई है.. इस कार को कॉर्बन फाइबर, टाइटेनियम और एल्युमिनियम से बनाया गया है और इसका वजन 680 किलोग्राम है. इस गाड़ी को गायरोकॉप्टर बनने के बाद उड़ने के लिए 540 फीट लंबे रनवे की जरूरत पड़ती है. अगले साल के बाद पाल-वी के एक सस्ते संस्करण को भी तैयार किया जाएगा जिसकी कीमत 2.4 करोड़ रुपए होगी. कंपनी ने कार को ऐसे बनाया है कि सिर्फ एक बटन दबाने से इसके ब्लेड मुड़ जाते हैं... फिलहाल देखना होगा कि ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे भारत में ये कार कब तक आती है...हालांकि भारत में इसे कुछ गिने चुने लोग ही खरीद पाएंगे..
EDITOR- SACHIN SHARMA
0 komentar:
Post a Comment