कोहरे में कैसे करें ड्राइविंग?


        कोहरे में कैसे करें ड्राइविंग?


  • सतर्कता बरतें तो नहीं होंगे हादसे
  • कार चलाते समय फाग लाइट का इस्तेमाल करें
  • कार में मौजूद डिफागर का इस्तेमाल करें
  • गाड़ी में हमेशा रखें टार्च, साफ कपड़ा भी रखें
  • गाड़ी को अपनी ही लेन में चलाएं
  • हेडलाइट को हमेशा लो बीम पर रखें
  • कोहरे में गाड़ी को ओवरटेक करने से बचें
  • कोहरे में वाहन को धीरे चलाएं
  • सड़क पर बनी सफेद पट्टी पर ही गाड़ी चलाएं





कोहरे में गाड़ी चलाना हमेशा मुसीबत भरा होता है.. कोहरे में कोई भी गाड़ी चलाना नहीं चाहता.. लेकिन कभी कभी ऐसी मजबूरी हो जाती है कि कोहरे में गाड़ी चलानी पड़ती है... वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो रोज आफिस से आते जाते हैं.. उनके लिए तो कोहरे में सफर और भी मुसीबत भरा होता है.. अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखें तो कोहरे में होने वाले सड़क हादसों से काफी हद तक बच सकते हैं.. आइये जानते हैं कि वो कौन कौन से उपाय हैं जिससे कोहरे में सड़क हादसों से बचा जा सकता है.

सर्दियों में धुंध और घने कोहरे के बीच वाहन चलाने से वैसे तो हर कोई बचना चाहता है.. लेकिन वाहन चलाना और गंतव्य तक पहुंचना मजबूरी भी होती है... घने कोहरे में सफर करना मुश्किल होने के साथ साथ काफी जोखिम भरा भी है.. कोहरे में वाहन चलाते समय होने वाली दुश्वारियों को खत्म तो नहीं किया जा सकता... लेकिन सावधानी से सफर को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है.. तो आइये जानते हैं कि वो कौन कौन से उपाय हैं..




1. अपनी लेन में ही चलें2. हेडलाइट को लो-बीम पर रखें3. डिफॉगर ऑन रखें4. ओवरटेक करने से बचें5. फॉग लैंप का प्रयोग करें6. वाहन धीरे चलाएं7. हीटर का प्रयोग करें8. नंबर को कर लें याद9. सड़क किनारे बनी पटरी के साथ चलें10. दूसरे वाहन से बनाए रखें उचित दूरी11. हजार्ड लाइट ऑन करके वाहन न चलाएं12. वाहन को सड़क पर रोककर खड़े न रहें13. न करें मोबाइल या रेडियो का प्रयोग14. आपातकालीन स्थिति में 1033 नंबर का इस्तेमाल करें


कोहरा हमेशा सड़क पर नहीं होता है.. ऐसा भी नहीं है कि आपको पूरे रास्ते कोहरा मिलेगा.. ऐसे में जरूरी है कि जब आपका वाहन कोहरे वाले क्षेत्र में प्रवेश करता है... तो कोहरे में प्रवेश करने से पहले वडस्क्रीन को क्लियर कर लें.. मिरर को अच्छी तरह से साफ कर लें... और अपने अनुसार सही भी कर लें.. वाहन के वाइपर काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी जांच जरूर कर लें.. कोहरे के दौरान एक पावरफुल टॉर्च हमेशा अपने साथ रखें... ये  कोहरे में सिग्नल देने के काम आ सकता है.. वहीं कार लाइट से आगे का दिख नहीं रहा हो तो आप टॉर्च की मदद भी ले सकते है.. किसी कारण से अगर कार रोकनी पड़ती है तो वाहन को सड़क के सबसे किनारे खड़ा करें.. और वाहन के अंदर न बैठे... उससे कुछ दूरी पर खड़े हों.. कोहरे में सफर के दौरान अपने मोबाइल को फुल चार्ज रखें... हो सकता है कि जिस सफर को आप कुछ घंटों में पूरा करने के बारे में सोच रहे हैं... उसे पूरा करने में जरूरत से काफी अधिक समय लग जाए.. ऐसे में अपके मोबाइल की फुल बैटरी आपके लिए कारगर साबित होगी.

EDITOR- SACHIN SHARMA


About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment