सांसदों को अब नहीं मिलेगा सस्ता खाना!

   सांसदों को अब नहीं मिलेगा सस्ता खाना!

  • सांसदों की सब्सिडी पर अब लगेगी रोक
  • खाने पर अब नहीं मिलेगी सब्सिडी!
  • संसद की कैंटीन में अब नहीं मिलेगा सस्ता खाना
  • सब्सिडी खत्म करने का किया जा रहा विचार
  • सब्सिडी खत्म करने पर पार्टियां हुई एकमत
  • सब्सिडी खत्म करने की उठ रही थी मांग
  • सांसदों की सब्सिडी से जनता थी नाराज
  • संसद में मात्र 12 रुपये में मिलता था डोसा
  • 35 रुपये में मिलती थी फुल प्लेज थाली
  • सब्सिडी खत्म होने से बचेंगे 17 करोड़ रुपये 



एक तरफ देश की जनता महंगाई से जूझ रही है.. और प्याज 100 रुपये किलो में खरीद रही है.. वहीं संसद की कैंटीन में सांसद मात्र 12 रुपये में डोसा उड़ा रहे हैं.. और 120 रुपये की थाली 35 रुपये में खा रहे हैं.. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों है तो इसका कारण ये है कि संसद में सांसदों को खाने पर सब्सिडी मिलती है.. जिस पर अब रोक लगाने पर विचार किया जा रहा है.



संसद की कैंटीन में सांसदों को मिलने वाली सब्सिडी अब खत्म हो सकती है. संसद में सांसदों को खाने पर जो छूट मिलती थी, अब वह जल्द ही खत्म की जा सकती है. यानी अब संसद की कैंटीन में खाने की लागत के हिसाब से ही सांसदों को पैसा देना होगा. इसको लेकर अधिकतर पार्टियों में एकमत हो गया है... लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के सुझाव के बाद बिजनेस एडवाइज़री कमेटी ने इस मुद्दे पर चर्चा की थी. इसमें सभी पार्टियों ने इस मसले पर सहमति जताई है. अगर संसद की कैंटीन से सब्सिडी को हटा दिया जाता है तो इसमें 17 करोड़ रुपये सालाना की बचत होगी... बता दें कि पिछली लोकसभा में कैंटीन में खाने का दाम बढ़ाया गया था और सब्सिडी का बिल कम कर दिया गया था. लेकिन अब सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने की तैयारी है.... संसद की कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी कई बार विवादों का हिस्सा रही है. बीते दिनों संसद की कैंटीन की रेट लिस्ट भी वायरल हुई थी. सब्सिडी के तहत देश के सांसदों के संसद की कैंटीन में खाना काफी कम दाम पर मिलता था. 

बता दें कि अब तक संसद में चिकन करी 50 रुपये, प्लेन डोसा 12 रुपये, वेज थाली 35 रुपये और थ्री कोर्स लंच 106 रुपये में मिलता था. ये सब्सिडी वाली रेट लिस्ट सिर्फ सांसदो के लिए थी. बताया जा रहा है कि खाने के रेट का पता तब चला.. जब किसी ने इस पर आरटीआई लगा दी... गौरतलब है कि सांसदों को मिलने वाली इस सब्सिडी को खत्म करने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी.. लोगों का कहना था कि जनता के दिये पैसे का सांसद गलत इस्तेमाल करते हैं... और टैक्सपेयर के पैसे से सस्ता खाना खाते हैं.. जनता सांसदों से इसलिये भी ज्यादा नाराज थी क्योंकि जनता इस समय महंगाई से जूझ रही है.... फिलहाल इस मामले में अभी सभी पार्टियों ने केवल सहमति ही जताई है. देखना होगा कि कब तक सांसदों को खाने पर मिलने वाली सब्सिडी पर रोक लगती है.


 EDITOR- SACHIN SHARMA

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment