‘कैब’ पर भड़के इमरान, कहा, हिंदूवादी एजेंडे पर बढ़ रही मोदी सरकार


             ‘कैब पर भड़के इमरान

  • कहा, हिंदूवादी एजेंडे पर बढ़ रही मोदी सरकार
  • प्रधानमंत्री मोदी की तुलना हिटलर से की
  • वर्तमान सरकार को दुनिया के सामने बताया खतरा
  • इमरान ने दुनिया को डराया, कहा-हो सकता है परमाणु युद्ध
  • पाक पीएम इमरान खान क्यों नहीं झांकते आईने में
  • क्या इमरान को नहीं पता, क्या चल रहा उनके देश में
  • पाकिस्तान में 90 प्रतिशत हिंदू छोड़े चुके देश
  • पाक में हिंदू होना सबसे बड़ा गुनाह है?
  • हजारों लड़किया हर साल बना दी जाती हैं मुस्लिम
  • हिंदुओं के 95 फीसदी मंदिर तोड़े जा चुके हैं
  • आखिर किस मुंह से बोल रहे इमरान खान?
  • बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना क्यों बन रहे इमरान?


बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.. ये गाना तो आपने खूब सुना होगा.. कुछ यही हाल पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का हो गया है.. कैब यहां पेश हो रहा है.. और पेट दर्द इमरान को हो रहा है... इमरान खान ने भारत की संसद में पेश हुए कैब बिल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.. इमरान ने कहा कि भारत की मोदी सरकार फांसीवादी है.. और हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ रही है... उन्होंने कहा कि भारत का ये कदम विनाशकारी साबित होगा.. उन्होंने कहा कि भारत के इस कदम से दोनों देशों में परमाणु युद्ध भी हो सकता है... उन्होंने कहा कि भारत में गैर हिंदू प्रताड़ित किये जा रहे हैं.. यहां माब लिंचिंग हो रही है...तो आइये जानते हैं कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान कैब बिल से क्यों दुबले हुए जा रहे हैं और पाकिस्तान में क्या है हिंदुओं की दशा.. 


 पाकिस्तान के पीएम इमरान का पेट इन दिनों बहुत गुड़ गुड़ कर रहा है.. उनको डर है कि भारत के नए नए कदमों से इन्हें पेंचिस ना हो जाए.. तभी तो बेचारे इमरान खान हलकान हैं.. पाकिस्तानी पीएम इमरान से अपना देश संभल नहीं रहा है.. और दूसरे देश में झांक रहे हैं कि वहां क्या हो रहा है.....आपको बता दें कि जब से भारत की संसद ने कैब बिल पारित किया है. तब से पड़ोसी देश इमरान खान को दिक्कत शुरू हो गई है.. इमरान खान ने कैब के मंजूर होते ही एक साथ कई ट्वीट किये.. उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी मुल्क के आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है... उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत व्यवस्थित तरीके से हिंदू राष्ट्र की तरफ आगे बढ़ रहा है. उन्हेंने कहा कि पहले 370 हटाया गया.. फिर एनआरसी के बहाने 20 लाख मुसलमानों को नागरिकता से वंचित कर दिया गया..

आइये अब जानते हैं कि जो इमरान भारत के खिलाफ इतना जहर उगल रहे हैं उनके अपने ही देश पाकिस्तान में हिंदुओं की क्या दशा है.. तो आपको बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू होना किसी पाप से कम नहीं है.... आपको जानकर ताज्जुब होगा कि पाकिस्तान में हिंदुओं की हालत इतनी बद्तर है कि डरके मारे 90 प्रतिशत हिंदू पाकिस्तान छोड़ चुके हैं... आपको ये जानकर भी आश्चर्य और दुख होगा कि पाकिस्तान में 95 फीसदी मंदिर तोड़े जा चुके हैं... गौरतलब है कि पाकिस्तान दुनियाभर में एक मुस्लिम बहुल देश के तौर पर जाना जाता है... वर्तमान में यहां हिंदू धर्म को मानने वालों की कुल आबादी महज 1.6 फीसदी रह गई है.. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि आजादी के बाद यानि 1947 में पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी करीब 22 प्रतिशत थी... जो अब घटकर 1.6 फीसदी रह गई है.. जहां भारत में अल्पसंख्यकों को आरक्षण के अलावा भी कई रियायतें दी जाती हैं... वहीं पाकिस्तान में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं जाता...


मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि बीते 50 सालों में पाकिस्तान में बसे 90 फीसदी हिंदू देश छोड़ चुके हैं... धीरे-धीरे उनके पूजा स्थल और मंदिर भी नष्ट किए जा रहे हैं.. हिंदुओं की संपत्ति पर जबरन कब्जे के कई मामले सामने आ रहे हैं.. भू माफिया लगातार हिंदुओं को धमकियां देते रहते हैं.. और उनको जमीन सस्ते में बेंचने को मजबूर करते हैं.. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में भू माफियाओं का इतना खौफ है कि अगर कोई अल्पसंख्यक हिंदू, पुलिस के पास गया तो उसे पक्का अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा.. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 के आंकड़ों में सामने आया है कि पाकिस्तान के 95 फीसदी हिंदू मंदिरों को नष्ट किया जा चुका है.. आंकड़ों के अनुसार 1990 के बाद से अल्पसंख्यकों के 428 पूजा स्थलों में से 408 को नष्ट कर... वहां मजार, शौचायल, रेस्टोरेंट, सरकारी ऑफिस और स्कूल आदि बनाए गए हैं.. यहीं नहीं पाकिस्तान में अगर कोई हिंदू मर जाये तो उसे जलाने नहीं दिया जाता है.. बल्कि उसको दफनाने पर मजबूर किया जाता है.. तो जनाब ये हाल है अल्पसंख्यकों हिंदुओं के लिए बर्बर मुल्क पाकिस्तान का.. एक कहावत तो सुनी ही होगी आपने.. कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो कभी दूसरो के ऊपर पत्थर नहीं फेंकते.. 


   EDITOR- SACHIN SHARMA

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment