उत्तर
भारत के राज्यों में भारी बर्फबारी से भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है.. भारत
के अधिकांश राज्यों में लोग ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं... लोग घरों से निकलने से
पहले सौ बार सोच रहे हैं.. वहीं बारिश और ओले गिरने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है..
जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी से तापमान में गिरावट आ गई है.. वहीं
दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश से ठंड बढ़ गई है.
भारत
में इस समय लोग ठंड से कांप रहे हैं.. जम्मू कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी के बाद
दिल्ली एनसीआर के अलावा लखनऊ और इलाहाबाद ठंड से कांप उठे हैं.. राजधानी दिल्ली और
एनसीआर में तो इतनी तेज बारिश हुई कि पिछले कई महीने से प्रदूषण से कराह रहे इन
जिलों को राहत मिल गई.. वहीं इस बारिश का असर विमान सेवा पर भी देखने को मिला.. बारिश
के कारण विजिबिलिटी में कमी देखी गई.. इससे कई उड़ाने रद्द हो गईं.. वहीं एयर
इंडिया-687 और 701 को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया है.. वहीं,
एयर
इंडिया के तीन विमानों को दिल्ली में ही रोका गया है.. श्रीनगर से देश के विभिन्न
हिस्सों में हवाई यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को छठे दिन भी राहत नहीं मिल
पाई.. बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 27
उड़ानें रद्द क रनी पड़ीं... इससे सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर ही फंस गए
हैं.. जम्मू और कश्मीर के अधिकतर मैदानी इलाकों में बारिश के साथ पर्वतीय
क्षेत्रों में बर्फबारी से पारे में गिरावट आई है..
वहीं माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा
पहाड़ी में बारिश और धुंध के कारण दोपहर बाद से हेलिकाप्टर सेवा प्रभावित हुई है..
बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है.. राजोरी
और पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड भी बंद चल रहा है.. वहीं जम्मू-श्रीनगर
हाईवे पर वनवे यातायात बहाल है.. इससे कई स्थानों पर भीषण जाम की स्थिति रही....
वहीं हिमाचल की राजधानी शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी, मनाली और डलहौजी
शहर में वीरवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ.. भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी के
बीच हिमाचल की चोटियों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है... रोहतांग में ढाई फीट तक
बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है... वहीं उत्तराखंड के केदारनाथ,
बदरीनाथ,
गंगोत्री
और यमुनोत्री में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है...फिलहाल कुछ दिनों तक ठंड से
राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.. क्योंकि अभी एक महीने तक मौसम के ऐसे ही रहने
की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
0 komentar:
Post a Comment