यहां पर आते ही शून्य हो जाती है जीवन की कल्पना


    यहां पर आते ही शून्य हो जाती है जीवन की कल्पना

  • पृथ्वी पर एक जगह ऐसी, जहां नहीं है जीवन
  • पृथ्वी पर मिली मंगल ग्रह जैसी जगह
  • इथियोपिया के जियो-थर्मल क्षेत्र में नहीं हैं जीव
  • वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाली ऐसी जगह
  • बेहद अम्लीय और गर्म है यहां का पानी
  • सूक्ष्म जीव के पैदा होने की भी नहीं है संभावना
  • डेडोल क्षेत्र ज्वालामुखी के क्रेटर पर स्थित है
  • यहां लगातार निकलती रहती हैं जहरीली गैसें

अभी तक हम लोग ये सुनते थे कि चांद और मंगल गृह पर जीवन नहीं है... लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि धरती पर भी ऐसी जगह है जहां जीवन नहीं है.. सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा.. लेकिन वैज्ञानिकों ने ऐसी जगह ढूंढ निकाली है. ये जगह इथियोपिया में है. यहां के जियो थर्मल इलाके का पानी ना केवल गर्म है बल्कि अम्लीय भी है.. इसके साथ ही यहां का पानी बहुत खारा है.. आइये आपको ले चलते हैं धरती की ऐसी जगह पर जहां ना जीव है और ना वन. यानि यहां पर जीवन की कल्पना करना मना है.. 


लंदन में शोधकर्ताओं ने पृथ्वी पर एक ऐसा जलीय वातावरण खोज निकाला है.. जहां जीवन की संभावना शून्य है... इस खोज का उद्देश्य जीवन की संभावनाओं को कम करने वाले घटकों के बारे में शुरुआती जानकारी पाना है... 'नेचर इकॉलॉजी ऐंड इवोल्यूशन' नाक की किताब में प्रकाशित इस अध्ययन से पता चला है कि इथियोपिया के डैलोल के जियो-थर्मल क्षेत्र के गर्म, खारे, बहुत ज्यादा ऐसिडिक प्रॉपर्टीज वाले तालाबों में जीवन पूरी तरह से असंभव है.. इन तालाबों में किसी भी प्रकार के सूक्ष्म जीव भी उपस्थित नहीं थे.. फाउंडेशन फॉर साइंस ऐंड टेक्नॉलजी के रिसर्चर्स ने बताया.. कि डैलोल क्षेत्र नमक से भरे ज्वालामुखी के मुख यानि क्रेटर पर स्थित है... हाइड्रोथर्मल ऐक्टिविटीज के कारण इस क्रेटर से लगातार उबलता पानी और जहरीली गैसें निकलती रहती हैं.. उन्होंने बताया कि सर्दियों में भी इस स्थान का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है और यह पृथ्वी पर स्थित सबसे गर्म वातावरण वाले क्षेत्रों में से एक है..

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार इस क्षेत्र में अत्याधिक खारे और अल्ट्रा ऐसिडिक तालाब पाए जाते हैं.. यहां शून्य से लेकर 14 के मानक पर इस स्‍थान का पीएच शून्य से भी कम यानी नेगेटिव मार्क तक पहुंच जाता है...  पहले हुई रिसर्च में यह बताया गया था कि इस कठिन वातावरण में कुछ सूक्ष्म जीवों के पनपने की संभावना है... अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार इस स्थान को मंगल ग्रह जैसा माना गया था जहां की स्थितियां मंगल जैसी ही हैं... इस अध्ययन की सह-लेखिका ने बताया कि पिछले अनुसंधानों की तुलना में हमने इस बार अधिक नमूनों की जांच की और और इस नतीजे पर पहुंचे कि इन खारे, गर्म और अल्ट्रा ऐसिडिक तालाबों में सूक्ष्म जीवों के पनपने की भी संभावना शून्य है.

तो देखा आपने धरती पर भी एक जगह ऐसी भी है.. जहां जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है.. यहां पर एक सूक्ष्म जीव भी पैदा नहीं हो सकता है.. इस स्थान की खोज के बाद ये तय हो गया है.. कि धरती को अभी इंसान ठीक से जान नहीं पाया है.. धरती पर अभी लगातार रिसर्च करने की जरूरत है... धरती पर कई इलाके ऐसे हैं जहां इतनी ठंडक पड़ती है कि वहां इंसान नहीं रह सकता, वहीं कुछ इलाके ऐसे भी देखे गए हैं.. जहां लोगों ने हिममानव देखे हैं.. ऐसे में वैज्ञानिकों के लिए धरती अभी भी अबूझ पहेली बनी हुई है.. आगे की रिसर्च से पता चलेगा कि धरती पर अभी और कौन कौन से राज छिपे हैं. फिलहाल इस रिसर्च के सामने आने से कई नए प्रश्न खड़े हो गए हैं.. 

                                                                संपादन- सचिन शर्मा

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment