अब गाय बनेंगी मेमसाहब, पहनेंगी कोट!

    अब गाय बनेंगी मेमसाहब, पहनेंगी कोट!

  • अब गायों को देखकर आप करेंगे रश्क
  • योगी सरकार का नया फैसला
  • सरकार के नए फरमान से सब हैरान
  • राम की नगरी में अब गाय पहनेंगी कोट
  • गायों को ठंड से बचाएगा स्पेशल कोट
  • कई लेयरों में बना होगा कोट
  • गायों के लिए अलाव की भी होगी व्यवस्था
  • योगी सरकार में गायों की बल्ले-बल्ले! 

अब तक सर्दियों में हम और आप ही कोट पहनते थे.. लेकिन आपने कभी गायों को कोट पहने हुए देखा है.. नहीं देखा तो जनाब अब देख लीजिये.. अब गाय भी कोट पहने आपको इठलाती दिखाई पड़ेगीं.. ऐसा इसलिए क्योंकि योगी सरकार का नया फरमान आया है.. ये फरमान सिर्फ गायों के लिए हैं.. फरमान के अनुसार अब सर्दियों में गायों को स्पेशल कोट पहनाया जाएगा.. सरकार की कोशिश है कि सर्दियों में गायों को ठंड ना लगे और उनकी मौत ना हो.. यहीं नहीं सरकार ने प्रशासन से कहा है कि गायों के लिए अलाव की भी व्यवस्था की जाए..


बालीवुड का एक गाना है.. हो गई तेरी बल्ले बल्ले हो जाएगी बल्ले बल्ले.. इस समय कुछ यहीं हाल यूपी की गायों का भी है.. जबसे प्रदेश में योगी सरकार बनी है... गायों की बल्ले बल्ले हैं.. रोज गायों के लिए नए नए आदेश जारी हो रहे हैं.. सरकार का एक आदेश पुराना भी नहीं हो पाता और नया फरमान आ जाता है.. इन्ही में से एक आदेश है गायों को ठंड से बचाने का.. उन्हें कोट पहनाने का.. दरअसल योगी सरकार ने राम की नगरी अयोध्या में गायों को ठंड से बचाने का बीड़ा उठाया है... गायों को अब कोट पहनाया जाएगा. अयोध्या की एकमात्र सरकारी गौशाला में गायों को काऊ-कोट पहनाकर ठंड से बचाया जाएगा.... यूपी में योगी सरकार गायों की रक्षा के लिए अपनी गंभीरता दिखाने के लिए एक और नया कदम उठाने जा रही है.... इसके लिए अयोध्या नगर निगम व्यवस्था करने में जुट गया है... इस नई शुरुआत के पहले चरण में जिले में 300 काऊ कोट जुटाए जाएंगे. साथ ही गोशालाओं में ठंड भगाने के लिए अलाव जलाए जाएंगे.. काऊ शेड में मोटे पर्दे भी लगाए जाएंगे... बैंसिंह इलाके में बनी इस गोशाला में 300 गायों और बछड़ों के लिए काऊ कोट की व्यवस्था की जा रही है.. इस कोट की कीमत करीब 300 रुपये होगी.. नवंबर के अंत तक इसकी डिलीवरी की संभावना है.

अयोध्या के महापौर ऋषिकेष उपाध्याय ने बताया कि गायों को जो कोट पहनाया जाएगा उसमें नर और मादा के लिए अलग-अलग डिजाइन तैयार की जाएगी.. नर पशुओं के लिए कोट केवल जहां जूट का होगा... वहीं मादा के लिए दो लेयर का कोट बनेगा. वहीं इस कोट को बांधने की भी व्यवस्था होगी.. जिससे की गाय उस कोट को गिरा ना दें.. इसके अलावा गौशाला में सभी जगह गायों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाया जाएगा. इसके अलावा सभी कमरों में जूट के पर्दे की भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं जानवरों के जमीन पर नीचे बैठने के लिए पुआल भी डाली जाएगी.. इसको हर दो दिन में बदला जाएगा.. उन्होंने बताया कि गौ माता की सेवा पर सरकार और प्रशासन का पूरा फोकस है... उन्हें काऊ कोट के अलावा ठंड से बचाने के लिए जो भी इंतजाम होंगे.. वो अयोध्या नगर-निगम करेगी. उन्होंने कहा कि बैसिंह में मौजूद गौशाला को माडल गौशाला के रूप में विकसित किया जाएगा.


इसमें कोई शक नहीं कि सीएम योगी संवेदनशील हैं.. उन्हें गौवंश की फिक्र है.. गौवंश से प्रेम का आलम ही है कि सीएम योगी जब तब गायों को प्यार करते हुए दिखते हैं.. सीएम योगी जब भी गोरखनाथ मंदिर जाते हैं तो गायों को प्यार करना नहीं भूलते.. लेकिन फिर यहां एक प्रश्न आकर खड़ा हो जाता है कि सरकार के लिए पहले जानवर जरूरी हैं कि इंसान.. प्रदेश में कई ऐसे इलाके हैं जहां अभी तक रैन बसेरे की व्यवस्था नहीं की गई है.. राजधानी लखनऊ में ही कई लोगों को ठंड में फुटपाथ पर सोते देखा गया है.. जिनके पास कंबल तो छोड़ो एक चादर तक नहीं होती.. यूपी में ही अभी कई जगहों पर अलाव तक की व्यवस्था नहीं की गई है.. यूपी के कई जिलों में गरीब ठंड से कांपते हुए देखे जा सकते हैं.. वहीं प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को अब तक स्वेटर नसीब नहीं हुआ है.. फिलहाल देखना अहम होगा कि गायों पर प्यार जुटाने वाली योगी सरकार गरीबों पर कब नजरें इनायत करती है. संपादन- सचिन शर्मा

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment