Lohardaga Violence : रामनवमी पर हुआ हिंसा का बड़ा खुलासा

 रामनवमी पर झारखंड के लोहरदगा में हुई हिंसा पर बड़ा खुलासा हुआ हैं। और इस मामले में जिला प्रशासन का कहना हैं कि झारखंड में लंबे समय से स्लीपर सेल सक्रिय हैं इसने ही हिंसा को साजिश रची थी।
उनका कहना है कि लोहरदगा Lohardaga Violence में हिंसा के पीछे स्लीपर सेल का काम कर रहा था। इसके लिए लंबे समय से साजिश रची जा रही थी। यानि हिंसा को साजिश के तहत अंजाम दिया गया।
विशेष संगठन के संपर्क में रहते है सदस्य-
जिला प्रशासन ने कहा कि स्लीपर सेल के सदस्य किसी संगठन विशेष के संपर्क में रहते हैं. और उन्हीं के निर्देश पर कार्य को अंजाम देते हैं। लोहरदगा Lohardaga Violence में स्लीपर सेल की गतिविधियां पिछले 2 साल से चल रही हैं।
कई महीने से सक्रिय सेल-
उन्होंने कहा कि लोहरदगा Lohardaga Violence में स्लीपर सेल पिछले कई महीनो से सक्रिय है जल्द ही स्लीपर सेल के सदस्यों को गिरफ्तारी करेंगे और जो भी लोग माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन लोगो से अपील है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वाले से सावधान रहे।
पथराव के बाद शुरू हुई हिंसा-
लोहरदगा Lohardaga Violence में रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान पथराव शुरू हो गया इसके बाद हिंसा शुरू हो गई। और उपद्रवियों ने दर्जनभर वाहनो में और रामनवमी मेले में आग लगा दी गई। और पूरा शहर सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आ गया था इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। वही कई लोग घायल हो गए थें।
 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment