बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जहां सबकी नजर इन दोनों की शादी पर अटकी है वहीं इस दौरान केआरके सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा से हो चुकी है अनबन
केआरके (KRK) ने आलिया भट्ट (Alia
Bhatt) की शादी को लेकर उनके एक्स रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ
मल्होत्रा का मजाक उड़ाया है। उन्होंने सिद्धार्थ को धोबी का कुत्ता कह डाला है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “एक बार सिद्धार्थ
मल्होत्रा ने आलिया भट्ट के लिए मुझसे लड़ाई की थी. अब आलिया ने उन्हें अपने शादी
में नहीं बुलाया है। औकात पता चल गई ना बेटा। धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का”।
आलिया और सिद्धार्थ थे रिलेसनशिप में-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के दौरान आलिया (Alia
Bhatt) और सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) के
रिश्ते को लेकर खूब चर्चा हुईं साथ ही उनकी डेटिंग की खबरे भी सामने आईं।
हालाकि इस रिश्ते को कोई मुकाम नहीं मिल पाया। जिसके बाद साल 2017 में दोनों अलग हो गए। अब शेरशाह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी संग रिश्ते में हैं। वहीं आज यानि 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया शादी करने वाले है।
जानकारी के मुताबिक आज दोनों की सात फेरों की रस्में 2 बजे शुरू होंगी। इस रॉयल वेडिंग में कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंच सकती हैं जिसमें शाहरुख खान, रणवीर सिंह, अयान मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और करण जौहर के नाम शामिल हैं।
0 komentar:
Post a Comment