11 हजार सस्ता मिल रहा iPhone 13

 एप्पल आईफोन 13 की कीमत में बड़ी कटौती देखने को मिली है। आप इस फोन को 11 हजार रुपये से ज्यादा की छूट पर खरीद सकते हैं। खास बात है कि यहां हम एक्सचेंज ऑफर को इस छूट में शामिल नहीं कर रहे हैं। इस ऑफर का लाभ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लिया जा सकेगा। इस फोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पावरफुल प्रोसेसर और बढ़िया लो-लाइट फोटोग्राफी की सुविधा मिलती है। 

Apple iPhone 13 pictures, official photos

क्या है Amazon का ऑफर
दरअसल, अमेजन इंडिया आईफोन 13 स्मार्टफोन को सीधा 5000 रुपये सस्ता बेच रहा है। उदाहरण के लिए, इसका 128 जीबी वेरिएंट आमतौर पर 79,900 रुपये में बिकता है, जो 74,900 रुपये में लिस्टेड है। इसके साथ ही आप 6000 रुपये की अतिरिक्त छूट अलग-अलग कार्ड्स पर पा सकते हैं। यह छूट SBI क्रेडिट कार्ड, ICICI बैंक

क्रेडिट कार्ड, अमेज़ॅन पे ICICI क्रेडिट कार्ड, Kotak बैंक कार्ड और ICICI बैंक डेबिट कार्ड पर दी जाएगी। 

Apple iPhone 13 Review | Photography Blog

इस तरह कुल छूट 11 हजार रुपये की हो जाती है। इस तरह यह आपको करीब 13 मिनी की कीमत पर मिल जाएगा। यह डिस्काउंट फोन के 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट पर भी मिल रहा है। हालांकि खबर लिखते समय 128 जीबी वेरिएंट अमेजन से गायब है। आप चाहें तो अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 16,650 रुपये की अतिरिक्त बचत भी कर सकेंगे। 

Apple iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस
एप्पल आईफोन 13 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP वाइड और अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। इस कैमरे में स्मार्ट एचडीआर 4, नाइट मोड, 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग, और सिनेमैटिक मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में नाइट मोड के साथ 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए A15 बायोनिक चिप, 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और मजबूती के लिए सिरेमिक शील्ड लगा है। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment